24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राशन डीलर्स पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज, डीएसपी का वर्दी फाड़ने का प्रयास

परमानेंट की मांग को लेकर शुक्रवार की दोपहर राशन डीलर्स के सैकड़ों लोगों ने डाकबंगला पर जमकर प्रदर्शन किया.

– परमानेंट करने की मांग को लेकर राशन डीलर्स ने किया प्रदर्शन – राशन डीलर्स पर वाटर कैनन का किया गया इस्तेमाल संवाददाता, पटना परमानेंट की मांग को लेकर शुक्रवार की दोपहर राशन डीलर्स के सैकड़ों लोगों ने डाकबंगला पर जमकर प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने डाकबंगला के दोनों ओर से सड़क को ब्लॉक कर दिया. कई बार समझाने के बाद भी जब प्रदर्शनकारी सड़क से नहीं हटे तो पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों व पुलिसकर्मियों के बीच जमकर झड़प हुई. डीएसपी का वर्दी फाड़ने का प्रयास किया गया. इसके पहले सभी को हटाने के लिए पुलिस ने वाटर कैनन का इस्तेमाल किया. राशन डीलर्स परमानेंट करने की मांग कर रहे हैं. हजारों की संख्या में फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन के बैनर तले विक्रेता सड़कों पर उतर आए हैं. एसोसिएशन के नेतृत्व में यह पदयात्रा 9 अगस्त से शुरू हुई थी, जो पश्चिम चम्पारण के गांधी आश्रम, भितिहरवा से चलकर अब पटना के गांधी मैदान पहुंच चुकी है. सभी डालबंगला चौराहे पर पहुंचे थे. जहां पुलिस ने लाठीचार्ज किया. बार-बार आश्वासन मिला, ठोस कदम नहीं डीलर्स का कहना है कि सरकार ने उन्हें बार-बार आश्वासन तो दिया लेकिन आज तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया. उनकी प्रमुख मांग है कि जन वितरण प्रणाली से जुड़े सभी विक्रेताओं को नियमित किया जाए और उन्हें वेतनमान दिया जाए, ताकि उनकी जीविका सुरक्षित हो सके. डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर कृष्ण मुरारी प्रसाद ने बताया कि हर कोई विरोध करता है, विरोध शांतिपूर्ण होना चाहिए. इन्होंने डाक बंगला क्रॉसिंग को दोनों तरफ से जाम कर दिया. उन्हें गर्दनीबाग जाने के लिए कहा जा रहा था, लेकिन वे प्रतिबंधित क्षेत्र में जाने की कोशिश कर रहे थे. जब उन्हें हटने के लिए कहा गया, तो वे उग्र हो गए, बैरिकेड तोड़ने लगे, कुछ जगहों पर पुलिस के साथ हाथापाई हुई. हमने कुछ लोगों को हिरासत में लिया है. कई प्रदर्शनकारियों को लगा चोट प्रदर्शनकारियों ने बताया कि पुलिस ने बेरहमी से पिटाई की है. कई लोगों को चोट आयी है. आरोप लगाया कि शांतपूर्ण प्रदर्शन करने पर भी पुलिस लाठीचार्ज कर देती है. अपने हक की लड़ाई के लिए आवाज उठाने पर लाठीचार्ज किया जा रहा है. कई सालों परमानेंट की मांग की जा रही है, लेकिन आज तक मांग पूरी नहीं हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel