पटना. बिहार पुलिस को अब और अधिक अनुशासित, फिट और हर परिस्थिति में तत्पर बनाने की दिशा में व्यापक प्रयास शुरू हो गये हैं. पुलिस महानिदेशक विनय कुमार ने राज्य के सभी 40 जिलों के पुलिस अधीक्षकों को निर्देश जारी किये हैं कि पुलिस बल में सैन्य स्तर का अनुशासन और संचालन क्षमता विकसित की जाए .
निर्देशों के अनुसार, प्रत्येक जिले की पुलिस लाइन में अब नियमित रूप से परेड की जा रही है ताकि जवानों की शारीरिक और मानसिक फिटनेस बनी रहे. इसके साथ ही, दंगा नियंत्रण की ड्रिल को भी अनिवार्य कर दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

