11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

PMCH Patna Vacancy 2024: बिहार सरकार ने बेरोजगार युवाओं के लिए खोला खजाना, नए पदों पर निकली बंपर बहाली

PMCH Patna Vacancy 2024: क्या आप भी पीएमसीएच पटना मे अलग – अलग पदो पर भर्ती प्राप्त करना चाहते है तो यह आर्टिकल केवल और केवल आपके लिए है. जिसमे हम, आपको विस्तार से PMCH Patna Vacancy 2024 के बारे में जानकारी देंगे.

PMCH Patna Vacancy 2024: पीएमसीएच हॉस्पिटल में नौकरी प्राप्त करके अपना करियर बनाना चाहते है उनके लिए धमाकेदार खुशखबरी है. बिहार सरकार बेरोजगार युवाओं को नौकरी देने के लिए कई विभागों में नए पदों पर बहाली करने जा रही है. इसके लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार के द्वारा विभाग के संबंधित अधिकारियों को आदेश भी जारी कर दिया गया है. पीएमसीएच में 4315 पदों पर भर्ती करने की तैयारी चल रही है. पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (पीएमसीएच) में 4315 नए पदों पर भर्ती किए जाने पर बेरोजगार युवाओं को नौकरी तो मिलेगी ही, इसके साथ ही स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार भी होगा.

PMCH में 4315 नए पदों पर होगी बहाली

जानकारी के अनुसार पीएमसीएच में 29 अनुपयोगी पदों को समाप्त कर 4315 नए पद सृजित किए जाएंगे. ऐसे में सरकार पीएमसीएच में बेरोजगार युवाओं के लिए बड़ी संख्या में बहाली निकलने वाली है. वहीं दूसरी ओर परिवहन विभाग में 102 लिपिक के पदों के साथ-साथ मोटर वाहन दुर्घटना दावा न्यायधिकरण के लिए भी कई पद सृजित किए गए हैं. जिसमें अपर जिला परिवाहन पदाधिकारी, उच्च वर्गीय लिपिक, निम्मवर्गीय लिपिक औऱ आशु लिपिक के 3-3 पद सृजित किए गए हैं.

Also Read: Bihar Politics: ‘तेजस्वी यादव का महागठबंधन में अस्तित्व नहीं बचा है’, नित्यानंद राय ने लालू परिवार पर साधा निशाना

जानें जरूरी बातें

  • बिहार सरकार ने पटना के पीएमसीएच में 4,315 पदों पर भर्ती के लिए मंज़ूरी दे दी है.
  • इन पदों पर क्लर्क से लेकर डेटा एंट्री ऑपरेटर की भर्ती होगी.
  • इन पदों पर भर्ती के लिए राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग के मानकों का पालन किया जाएगा.
  • इस भर्ती के लिए योजना का पहला चरण पूरा हो चुका है.
  • सरकार पीएमसीएच को 5,462 बेड वाले अस्पताल में बदल रही है.
  • इस भर्ती के साथ ही पीएमसीएच के 29 अनुपयोगी पदों को वापस लौटा दिया गया है.
Radheshyam Kushwaha
Radheshyam Kushwaha
पत्रकारिता की क्षेत्र में 12 साल का अनुभव है. इस सफर की शुरुआत राज एक्सप्रेस न्यूज पेपर भोपाल से की. यहां से आगे बढ़ते हुए समय जगत, राजस्थान पत्रिका, हिंदुस्तान न्यूज पेपर के बाद वर्तमान में प्रभात खबर के डिजिटल विभाग में बिहार डेस्क पर कार्यरत है. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश करते है. धर्म, राजनीति, अपराध और पॉजिटिव खबरों को पढ़ते लिखते रहते है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel