PMCH In Patna: आपस की तकरार, किताबों और नोट्स के आदान-प्रदान के साथ ही शिक्षकों की डांट के भी संस्मरणों को खूब साझा किया गया. मौका था पटना मेडिकल कॉलेज के 100 साल पूरा होने पर आयोजित शताब्दी समारोह का. ज्ञान भवन में आयोजित कार्यक्रम में देश ही नहीं, दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में सेवाएं देने वाले दिग्गज डॉक्टर बचपन के पुराने दोस्तों से मिल कर भावुक हो उठे. पढ़ाई के दिनों की यादें ताजा कर आंखें छलकने लगीं. इनमें कोई 91 साल के बुजुर्ग डॉक्टर थे, तो कोई 85 से 90 के उम्र के बीच के थे. 1953, 1955 और 1961 बैच के छात्रों ने करीब 65 साल पुरानी यादों को जी भर कर दोहराया.
अब पीएमसीएच बदल रहा है…
शताब्दी समारोह में शिरकत करने आये डॉक्टरों ने बताया कि आज के जूनियर डॉक्टर अपने सीनियर का सम्मान पहले की तरह नहीं करते हैं. यही वजह है कि गुरु-शिष्य की परंपरा में अब अंतर आने लगा है. दूसरी ओर डॉक्टरों ने बताया कि अब पीएमसीएच बदल रहा है, यह काफी सराहनीय कार्य है. हमलोगों ने कभी भी ऐसी कल्पना नहीं की थी कि हमारा मेडिकल कॉलेज दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा अस्पताल बनने जा रहा है. देश-विदेश से आये डॉक्टरों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की काफी प्रशंसा की और कहा कि बिहार की चिकित्सा व्यवस्था पहले की तुलना में अब काफी बेहतर हुई है.
सांस्कृतिक कार्यक्रम में झूमे डॉक्टर
पटना पीएमसीएच शताब्दी समारोह के दौरान ज्ञान भवन में रात सात बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में अल्तमश फरीदी व सूफी गायक जयपुरिया ब्रदर्स जैसे ही स्टेज पर पहुंचे डॉक्टर्स समेत सभी छात्रों ने उनका स्वागत किया गया. कार्यक्रम के दौरान अल्तमश म्यूजिकल बैंड टीम में शामिल अल्तमश व शादाब फरीदी ने तेरे वास्ते फलक से मैं चांद लाऊंगा गीत प्रस्तुत किया तो दर्शक अपनी जगह पर खड़े होकर झूमने को मजबूर हो गये. इसके बाद उन्होंने केसरिया तेरा इश्क रे पिया रे, सनम रे सनम रे, कुछ तो बता ऐ जिंदगी, काली काली जुल्फों के आदि गीतों की प्रस्तुतियों से सभी का दिल जीता. कार्यक्रम में कई बार महिला-पुरुष डॉक्टर मंच तक पहुंच कर झूमते दिखे. कई तो अपनी कुर्सी पर खड़ा होकर नाचने लगे. कार्यक्रम की शुरुआत इंडिया गोट टैलेंट के विजेता हूपर्स ब्रदर्स के द्वारा प्रस्तुत गणेश वंदना से हुई. गणेश वंदना के बाद शिव तांडव की जीवंत प्रस्तुति हुई. शिवरात्रि के पूर्व संध्या पर दर्शकों की विशेष मांग पर प्रस्तुत शिव तांडव से पूरा हॉल गूंज उठा.