21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

PHOTOS: नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार का ये अंदाज भी देखिए, भागलपुर रैली से निकला बड़ा सियासी संदेश

PHOTOS: जब पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार भागलपुर रैली में एक-दूसरे से मिले तो ओपन जीप से लेकर मंच तक दोनों के बीच जबरदस्त तालमेल दिखा. तस्वीरें देखिए...

PM Modi Bhagalpur Rally: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को बिहार के भागलपुर आए जहां किसान सम्मान जनसभा को उन्होंने संबोधित किया. एनडीए इस जनसभा को सफल और भव्य बनाने के लिए महीने भर से सक्रिय थी. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी इस जनसभा में मौजूद रहे. इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम नीतीश कुमार की जोरदार ट्यूनिंग दिखी.

ओपन जीप से मंच तक पहुंचे मोदी और नीतीश

पीएम नरेंद्र मोदी जब भागलपुर के हवाई अड्डा मैदान पर पहुंचे तो सीएम नीतीश कुमार भी उनके स्वागत में मौजूद रहे. पीएम मोदी बिहार में पहली बार ओपन जीप से मंच तक पहुंचे. इस दौरान नीतीश कुमार भी उनके साथ जीप में मौजूद थे. दोनों ने जनसभा में आए किसानों का हाथ जोड़कर अभिनंदन किया.

Nitish Modi 5
भागलपुर में पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार

ALSO READ: पीएम मोदी ने कहा- ‘हमारे लाडले मुख्यमंत्री…’ तो नीतीश कुमार ने भी प्रधानमंत्री की तारीफ में नहीं छोड़ी कसर

पीएम और सीएम के बीच की ट्यूनिंग दिखी

नीतीश कुमार और पीएम मोदी मंच पर पहुंचे तो वहां भी दोनों के बीच की ट्यूनिंग शानदार दिखी. नीतीश कुमार पीएम मोदी के पास उठकर आए और कुछ बातें की. इस दौरान दोनों ने हाथ मिलाया और कुछ बातें करके खूब हंसे भी.

6F41Df86 4893 4B69 8149 E4Cd73Ad28Ac
भागलपुर में पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार

पीएम ने नीतीश कुमार को लाडला मुख्यमंत्री बताया

पीएम मोदी ने मंच से अपना संबोधन शुरू किया तो नीतीश कुमार को ‘लाडला मुख्यमंत्री’ कहा. जिसके बाद सभास्थल पर मौजूद लोगों ने जमकर तालियां भी बजायी.

Nitish Modi 1
भागलपुर में पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार

नीतीश कुमार ने भी की पीएम की तारीफ

वहीं जब नीतीश कुमार ने अपना संबोधन शुरू किया तो इस दौरान सीएम ने भी प्रधानमंत्री की जमकर तारीफ की. उनके नेतृत्व की सराहना की. पूरे देश में पीएम के नेतृत्व में चल रही सरकार के द्वारा किए जा रहे विकास की बात की.

Nitish Modi 4
भागलपुर में पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार

सीएम ने भी पीएम मोदी की जमकर तारीफ

सीएम नीतीश कुमार ने अपने संबोधन में बिहार के विकास की बात की. उन्होंने 2005 के बाद बिहार में चली एनडीए सरकार की तारीफ की. अपनी सरकार के कामों को गिनाया और पहले की सरकार को निशाने पर लिया. पीएम मोदी ने भी बिना नाम लिए राजद सुप्रीमो लालू यादव को घेरा.

Whatsapp Image 2025 02 25 At 8.31.36 Am
भागलपुर में पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार

दोनों की मुलाकात और सियासी संदेश…

बता दें कि बिहार में इसी साल विधानसभा चुनाव होना है. भाजपा ने भी साफ कहा है कि नीतीश कुमार के ही नेतृत्व में एनडीए बिहार चुनाव लड़ेगा. लोकसभा चुनाव में भाजपा को स्पष्ट बहुमत नहीं मिलने पर जदयू ने मजबूती से भाजपा का साथ दिया है. इधर, सियासी गलियारों में ये चर्चा होती रहती है कि बिहार में डबल इंजन की सरकार कितनी मजबूत है. पीएम मोदी और नीतीश कुमार जिस अंदाज में भागलपुर रैली में मिले हैं उससे एक बड़ा सियासी संदेश भी देशभर में गया है.

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel