25.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सीवान से विकास की नयी गाथा लिखेंगे पीएम मोदी, BJP नेताओं ने नौ जून को बुलाई एनडीए की बैठक

PM Modi Bihar Visit: देश के प्रधानमंत्री बिहार के सीवान जिले में आ रहे है. इसकी तैयारियां जोरों पर चल रही है. इसे लेकर नौ जून को एनडीए की बैठक बुलाई गई है, जिसमें कार्यक्रम की आगे की रूपरेखा तय की जाएगी.

PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 20 जून को प्रस्तावित सभा को लेकर सीवान में राजनीतिक और प्रशासनिक गतिविधियां तेज हो गई हैं. शुक्रवार को उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय और BJP भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल पचरुखी प्रखंड के जसौली गांव में प्रस्तावित कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया और तैयारियों की समीक्षा की. इस दौरान जिला प्रशासन के वरीय अधिकारियों और एनडीए नेताओं के साथ मंच निर्माण, पंडाल व्यवस्था, हेलीपैड, सुरक्षा इंतजाम, पार्किंग, मार्ग व्यवस्था, विश्राम गृह तथा यातायात नियंत्रण जैसी तमाम व्यवस्थाओं को लेकर विमर्श किया गया.

प्रधानमंत्री की सभा को भव्य बनाने की तैयारी

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी डॉ. आदित्य प्रकाश और पुलिस अधीक्षक अमितेश कुमार ने कार्यक्रम स्थल का नक्शा प्रस्तुत करते हुए आगंतुकों की आवाजाही, वीआईपी मूवमेंट और सुरक्षा प्रबंधन से संबंधित सभी बिंदुओं पर विस्तार से जानकारी दी. कार्यक्रम में बाधा बन रहे बिजली के पोल को शीघ्र स्थानांतरित करने का निर्देश दिया गया. डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री की सभा को भव्य और ऐतिहासिक बनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जायेगी. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह दौरा सीवान ही नहीं, बल्कि पूरे सारण प्रमंडल के लिए ऐतिहासिक साबित होगा.

सारण प्रमंडल को विशेष सौगात दे सकते हैं पीएम मोदी

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि प्रधानमंत्री जहां भी जाते हैं, वहां विकास की नयी गाथा लिखी जाती है. उन्होंने भरोसा जताया कि इस बार भी सारण प्रमंडल के लिए विशेष सौगात की घोषणा हो सकती है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने कहा कि पूरे सारण प्रमंडल से बड़ी संख्या में लोग प्रधानमंत्री का भाषण सुनने आएंगे. यह जनसभा ऐतिहासिक होगी और इसके माध्यम से केंद्र सरकार की योजनाओं और मोदी की गारंटी को जन-जन तक पहुंचाया जाएगा.

डिप्टी सीएम, स्वास्थ्य मंत्री और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने पार्टी पदाधिकारियों के साथ की बैठक

निरीक्षण के बाद डिप्टी सीएम, स्वास्थ्य मंत्री और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीवान भाजपा कार्यालय पहुंचे. जहां उन्होंने पार्टी पदाधिकारियों के साथ एक बैठक की. इस बैठक में प्रधानमंत्री की सभा को सफल बनाने की रणनीति पर विस्तार से चर्चा की गई. नेताओं ने कार्यकर्ताओं से कहा कि वे गांव-गांव जाकर लोगों को इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में शामिल होने का न्योता दें और अधिक से अधिक भीड़ जुटाएं. नौ जून को एनडीए की बैठक बुलाई गई है, जिसमें कार्यक्रम की आगे की रूपरेखा तय की जाएगी. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. जायसवाल ने कहा कि नरेंद्र मोदी आज एक विश्व नेता के रूप में स्थापित हो चुके हैं.

कार्यक्रम स्थल पर ये लोग रहे मौजूद

बिहार भी इस विकास यात्रा में तेजी से भागीदार बन रहा है. उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की मजबूती की भी बात कही. कार्यक्रम स्थल पर सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, पुलिस महानिदेशक विनय कुमार, अपर मुख्य सचिव प्रत्य अमृत, भाजपा जिलाध्यक्ष राहुल तिवारी, विधायक कर्णजीत सिंह उर्फ व्यास सिंह, देवेशकांत सिंह, पूर्व सांसद ओमप्रकाश यादव, पूर्व विधान पार्षद मनोज कुमार सिंह, लोजपा जिलाध्यक्ष महादेव पासवान, भाजपा जिला उपाध्यक्ष कुमार सत्यम सिंह, प्रदेश मंत्री नंद प्रसाद चौहान, तथा नगर परिषद उप मुख्य पार्षद किरण गुप्ता मौजूद रहे.

Also Read: Naxalite: मुंगेर के तत्कालीन एसपी की हत्या का आरोपी नक्सली गिरफ्तार, विस्फोट में छह जवानों की हुई थी मौत

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel