19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सिपाही के लिए 15 दिसंबर से होगी शारीरिक दक्षता परीक्षा

आचार संहिता के खत्म होते ही बिहार पुलिस में 19,838 सिपाही पदों के लिए चल रही नियुक्ति प्रक्रिया आगे बढ़ गयी है.

– केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती ) के अध्यक्ष डीजी जितेंद्र कुमार ने जारी किया कार्यक्रम

– प्रवेश-पत्र पर्षद की वेबसाइट से 25 नवंबर से कर सकेंगे डाउनलोड

– 19,838 सिपाही पदों के लिए पटना हाई स्कूल में होगी शारीरिक दक्षता परीक्षा

संवाददाता, पटना.

आचार संहिता के खत्म होते ही बिहार पुलिस में 19,838 सिपाही पदों के लिए चल रही नियुक्ति प्रक्रिया आगे बढ़ गयी है. केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती ) के अध्यक्ष डीजी जितेंद्र कुमार ने मंगलवार को शारीरिक दक्षता परीक्षा यानी पीइटी की तारीख तय कर दी. लिखित परीक्षा में पास अभ्यर्थियों की पीइटी 15 दिसंबर 2025 से शहीद राजेंद्र प्रसाद सिंह राजकीय उच्च विद्यालय (पटना हाई स्कूल) गर्दनी बाग पटना में आयोजित की जायेगी. परीक्षा की पूरी जानकारी और स्थान 25 नवंबर से पर्षद की वेबसाइट के बिहार पुलिस वाले सेक्शन में मिल उपलब्ध होगा. अभ्यर्थियों को प्रवेश-पत्र भी वेबसाइट से ही से डाउनलोड करना होगा.

केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती ) के अध्यक्ष डीजी जितेंद्र कुमार से मिली जानकारी के अनुसार प्रवेश-पत्र केवल इंटरनेट से ही मिलेगा. डाक से नहीं भेजा जाएगा. जिन अभ्यर्थियों को डाउनलोड करने में परेशानी आएगी वे 12 और 13 दिसंबर को हार्डिंग रोड स्थित पर्षद कार्यालय जाकर सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक प्रवेश-पत्र की छपी प्रति ले सकते हैं. इसके लिए पहचान-पत्र और आवेदन से जुड़े कागजात दिखाना जरूरी होगा.

पीइटी में पुरुष और महिलाओं के लिए तय तय अलग- अलग मानक के अनुसार दौड़, ऊंची कूद और गोला फेंक की परीक्षा होगी. परीक्षा के दिन ही सभी अभ्यर्थियों के मूल कागजात भी जांचे जाएंगे. पहचान-पत्र, जन्मतिथि प्रमाण-पत्र, मैट्रिक और इंटर की मार्कशीट, जाति प्रमाण-पत्र, निवास प्रमाण-पत्र और आरक्षण वाले कागजात सही होने चाहिए. कोई गड़बड़ी पाई गई तो अभ्यर्थी तुरंत बाहर कर दिया जाएगा.

— वर्जन्— फोटो के साथ ::

पीइटी में अनुपस्थित रहने पर दोबारा मौका नहीं मिलेगा. बिना प्रवेश-पत्र और पहचान-पत्र के परीक्षा स्थल में किसी को घुसने नहीं दिया जाएगा. अभ्यर्थियों को सलाह है कि वे परीक्षा से पहले पूरी तरह फिट रहें और किसी भी तरह का नशा न करें. गर्भवती अभ्यर्थियों को पीइटी देने की अनुमति नहीं होगी. पीइटी के सारे नियम पहले जारी विज्ञापन संख्या 01/2025 के हिसाब से ही लागू होंगे. अभ्यर्थी केवल आधिकारिक सूचना पर भरोसा करें. अफवाहों और बिचौलियों से दूर रहें. किसी भी दिक्कत पर सीधे पर्षद से संपर्क करें.

डीजी जितेंद्र कुमार, अध्यक्ष, केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती )

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel