17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Patna New Collectorate: बेहद खूबसूरत है पटना का नया कलेक्ट्रेट भवन, दीपावली तक हो जाएगा तैयार, देखें Photos

Patna New Collectorate: पटना का नया कलेक्ट्रेट भवन दीपावली तक तैयार हो जाएगा. जिसके बाद पटना जिला प्रशासन से संबंधित सभी सेवाएं लोगों को ए छत के नीचे ही मिलेगी. देखिए उद्घाटन से पहले नया कलेक्ट्रेट भवन की कुछ तस्वीरें...

Patna New Collectorate: पटना का नया कलेक्ट्रेट भवन दीपावली तक बनकर तैयार हो जाने की उम्मीद है. नया भवन बनकर तैयार हो जाने पर जिला प्रशासन के सभी कार्यालय एक ही छत के नीचे आ जाएंगे. अभी जिला प्रशासन के कार्यालय अलग-अलग स्थानों पर होने के कारण लोगों को इधर-उधर भटकना पड़ता है. भवन को अंतिम रूप दिया जा रहा है. फर्निशिंग, फिटिंग और फर्नीचर का काम चल रहा है. निर्माण कार्य 31 अक्टूबर तक पूरा हो जाएगा.

मुख्य भवन में 39 विभाग संचालित होगा

नए समाहरणालय भवन में बेसमेंट और ग्राउंड फ्लोर के अलावा पांच फ्लोर होंगे. मुख्य भवन में 39 विभाग संचालित होंगे. केंद्रीय समाहरणालय भवन के अलावा परिसर में दो और ब्लॉक एसडीओ और डीडीसी ब्लॉक, जिला परिषद कार्यालय और बहुउद्देशीय भवन ब्लॉक बनाए गए हैं. एसडीओ और डीडीसी ब्लॉक बेसमेंट और ग्राउंड फ्लोर के अलावा चार फ्लोर के होंगे. सभी विभागों के अलग-अलग प्रवेश द्वार होंगे.

Patna New Collectrate 6 5
Patna New Collectorate

परिसर में एक केंद्रीय हरित पब्लिक प्लाजा होगा. भूमिगत और खुली पार्किंग होगी. भूकंपरोधी इमारत वीआरवी प्रणाली पर आधारित केंद्रीकृत एयर कंडीशनर से सुसज्जित होगी. कैंटीन और बैंक की सुविधा भी होगी. कलेक्ट्रेट भवन को अत्याधुनिक सुरक्षा प्रोटोकॉल के आधार पर अत्याधुनिक तकनीक द्वारा नियंत्रित और संचालित किया जाएगा.

Patna New Collectrate 3
Patna New Collectorate

गंगा नदी के तट पर स्थित यह परिसर वास्तुकला का एक उत्कृष्ट उदाहरण होगा. उच्च तकनीक पर आधारित और अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस यह भवन निर्माण के बाद एक महत्वपूर्ण केंद्र होगा. यह लोगों के लिए वन-स्टॉप समाधान के रूप में काम करेगा. इससे कार्य संस्कृति मजबूत होगी. लोगों के लिए बेहतरीन सुविधाएं होंगी. भूखंड का क्षेत्रफल 43454 वर्ग मीटर है. निर्मित क्षेत्रफल 28388 वर्ग मीटर है. नए भवन का निर्माण 18 मई 2022 को शुरू हुआ. नए भवन परिसर में 205 ओपन पार्किंग और 240 बेसमेंट पार्किंग की सुविधा है.

Patna New Collectrate 1
Patna New Collectorate

भवन सीसीटीवी निगरानी, ​​अत्याधुनिक अग्नि सुरक्षा प्रणाली, प्रवेश-निकास नियंत्रण, सार्वजनिक संबोधन प्रणाली, आपातकालीन स्थिति में व्यवस्थित निकासी सुविधा से सुसज्जित है. 200 से 225 सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे. 200 लोगों के लिए एक कॉन्फ्रेंस रूम, 80 लोगों के लिए एक और कॉन्फ्रेंस रूम और 40 लोगों के लिए एक और कॉन्फ्रेंस रूम बनाया गया है. नए भवन में वर्षा जल संचयन और ऊर्जा संरक्षण के लिए सौर पैनल लगाए जा रहे हैं.

Patna New Collectrate 4
Patna New Collectorate

इसे भी पढ़ें: Bihar Land Survey: बिहार सरकार ने जारी किए अहम दिशा-निर्देश, बताए भूमि सर्वेक्षण और बंदोबस्त के अहम चरण

Patna New Collectrate 2 Edited
Patna New Collectorate

Trending Video

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें