संवाददाता, पटना. छठ में पटना के सभी गंगा घाटों पर निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए आठ छठ घाटों पर पेसू का कंट्रोल रूम बनेगा. ये सभी कंट्रोल रूम पेसू के अलग-अलग डिविजन में स्थित होंगे और उनके प्रमुख घाट पर बनेंगे. यहां से पूरे डिविजन में स्थित छठ घाटों की विद्युत व्यवस्था का नियंत्रण होगा. हर छठ घाट पर पेसू के लाइनमैन और जेई तैनात होंगे. विद्युत आपूर्ति में किसी तरह की तकनीकी बाधा आने या शाॅर्ट सर्किट होने की स्थिति में ये तत्क्षण उसे दूर करने का प्रयास करेंगे. कंट्रोल रूम में किसी तरह की सूचना प्राप्त होने पर उसे उन तक प्रेषित किया जायेगा और समस्या को दूर किया जायेगा. पेसू कंट्रोल रूम में भी तीन शिफ्टों में तैनात रहेंगे जेइ और लाइनमैन इसके अलावा पेसू कंट्रोल रूम में भी तीन शिफ्टों में ऑपरेटर, जेइ और लाइनमैन की तैनाती की जायेगी और जहां जरूरत होगी, तत्क्षण सहायता पहुंचायी जायेगी. छठ पूजा में शाम वाले अर्घ के दिन दोपहर 12 बजे से घाटों पर और कंट्रोल रूम में लाइनमैन और जेइ की तैनाती हो जायेगी जो सुबह वाले अर्घ की समाप्ति और लोगों के घाटों से वापस लौटने तक बनी रहेगी. घाट जहां बनेंगे कंट्रोल रूम गेट नंबर 93 दीघा, दानापुर पीपापुल, शाहपुर पुल टोल टैक्स, जेपी गंगा पथ राजापुल, जक्कनपुर विद्युत शक्ति उपकेंद्र, एसके मेमोरियल विद्युत शक्ति उपकेंद्र, मंगल तालाब विद्युत शक्ति उपकेंद्र और राजकीय महिला विद्युत शक्ति उपकेंद्र.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

