27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहजादे को चुनाव में जनता दिखायेगी आइना : रेणु देवी

पशु और मत्स्य संसाधन विभाग की मंत्री रेणु देवी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पीरजादा यानी बुजुर्ग बताये जाने को लेकर राजद पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि एक व्यक्ति एक दिन में तीन रैलियां और रोड शो करके अपने कार्यकाल की कहानी देश की जनता को बता रहा है. वहीं, चांदी के चम्मच पर पला एक राजकुमार उत्साह के साथ एक रैली नहीं कर पा रहा है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पीरजादा यानी बुजुर्ग बताये जाने को लेकर राजद पर तंज कसा

संवाददाता, पटना

पशु और मत्स्य संसाधन विभाग की मंत्री रेणु देवी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पीरजादा यानी बुजुर्ग बताये जाने को लेकर राजद पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि एक व्यक्ति एक दिन में तीन रैलियां और रोड शो करके अपने कार्यकाल की कहानी देश की जनता को बता रहा है. वहीं, चांदी के चम्मच पर पला एक राजकुमार उत्साह के साथ एक रैली नहीं कर पा रहा है. ऐसे लोग पता नहीं किस सियासी जुबान से प्रधानमंत्री को बूढ़ा कहने की हिमाकत जुटा रहे हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की उम्र पर टिप्पणी कर सियासी खेल खेलने वाले शहजादे को जनता चुनाव में आइना दिखाने का काम करेगी.

रविवार को भाजपा मीडिया सेंटर में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में रेणु देवी ने कहा कि विपक्ष मुद्दाविहीन हो चुका है. घोटालेबाजों को बचाने के लिए और खुद जेल जाने से बचने के लिए तेजस्वी बेचैन हो गये हैं. उन्होंने कहा कि राजद जब से सिंगापुर से कैंडिडेट को मंगाकर चुनाव लड़वा रहा है, तब से उनके नेता लोग विदेशी भाषा बोलने लगे हैं. रेणु देवी ने कहा कि 53 साल की उम्र के राहुल गांधी इनके लिए युवा नायक बनकर तैयार हैं. 77 साल की उम्र में सोनिया गांधी इनकी राजमाता बनी हुई हैं. 69 वर्षीय अपनी मां राबड़ी देवी को विधान परिषद भेजा जा रहा है. खुद 47 साल की उम्र में तीसरी बार हारने के लिए पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रही हैं. ऐसी महिला पूरे विश्व में पताका फहरा रहे नरेंद्र मोदी के उम्र का जिक्र करके उन पर हमला कर रही हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें