पटना:
कांग्रेस के मीडिया और प्रचार प्रमुख पवन खेड़ा ने मंगलवार को पटना में कहा कि राहुल गांधी को ‘जननायक’ की उपाधि जनता ने दी है. यह उनकी भावनाएं हैं. हम इसमें क्या कह सकते हैं. पवन खेड़ा ने निर्वाचन आयोग द्वारा 12 और राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण के दूसरे चरण की घोषणा किये जाने को लेकर आयोग पर निशाना साधा. खेड़ा ने पूछा कि बिहार में इस प्रक्रिया के दौरान कांग्रेस द्वारा उठाये गये मुद्दों पर आयोग ने अब तक जवाब नहीं दिया है. मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने सोमवार को एक संवाददाता सम्मेलन में बताया था कि आयोग नवंबर से फरवरी के बीच पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, केरल और पुडुचेरी समेत 12 और राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों में एसआइआर का दूसरा चरण आयोजित करेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

