Pawan Singh: भोजपुरी स्टार पवन सिंह ने पत्नी ज्योति सिंह के साथ चल रहे विवाद के बीच एक बयान दिया है. पवन सिंह ने कहा है कि उनको किसी ने घर आने से नहीं रोका. उनका ज्योति सिंह के साथ तलाक का केस चल रहा है. ज्योति सिंह की तरफ से मेंटेनेंस का केस दाखिल है जो अभी आरा में चल रहा है.
चुनाव से पहले क्यों नहीं दिखाया अपनापन
इसके बाद पवन सिंह ने कहा कि आज ज्योति जो अपनापन दिखा रहीं हैं वो अपनापन चुनाव से 1, 2 महीने पहले क्यों नहीं दिखा. ये अपनापन चुनाव से एक महीना बाद भी दिख जाता. आज ही क्यों? क्योंकि मैं अमित शाह जी से मिल लिया, जे.पी. नड्डा जी से मिल लिया, धमेंद्र प्रधान जी से मिल लिया, विनोद तावड़े जी से मिल लिया और उपेंद्र कुशवाहा जी से मिल लिया हूं. वाह रे अपनापन. ये बातें पवन सिंह ने बुधवार को संवाददाता सम्मेलन में कही.
ज्योति के पिता पर आरोप
उन्होंने फिर कहा कि ज्योति जी के पिताजी रामबाबू सिंह जी लखनऊ आते हैं. जब उनसे पवन सिंह की मुलाकात होती है तो वो कहते हैं कि आप मेरी बेटी को विधायक बना दीजिए. इसके बाद आपको उसे रखना होगा रखिएगा, छोड़ना होगा छोड़ दीजिएगा.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
मैं मर्यादा के बाहर नहीं जा सकता: पवन सिंह
तब पवन सिंह ने जवाब दिया कि पिताजी ये हमारे वश की बात नहीं है. फिर कहा कि ज्योति जी विधायक बनने के लिए आप इस हद तक गिर सकती हैं ये मुझे उम्मीद नहीं थी. खैर, ज्योति आपको जो करना कीजिए, जितना बोलना है बोलिए लेकिन मैं मर्यादा से बाहर नहीं जा सकता, क्योंकि ये मेरे माता-पिता का दिया हुआ संस्कार है.
इसे भी पढ़ें: राष्ट्रीय राजमार्ग-19 पर अब भी जाम, पांच दिनों से ट्रैफिक ठप, भूखे-प्यासे परेशान ट्रक ड्राइवर और राहगीर

