21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सब जूनियर शतरंज में पटना के प्रत्युष और शालिनी उपविजेता

अखिल बिहार शतरंज संघ के तत्वावधान में भागलपुर के देवीबाबू धर्मशाला में आयोजित चार दिवसीय बिहार राज्य सब जूनियर शतरंज प्रतियोगिता में भोजपुर की अर्पिता और नवादा के अंजिष्णु राज्य सब जूनियर शतरंज में चैंपियन बने.

पटना. अखिल बिहार शतरंज संघ के तत्वावधान में भागलपुर के देवीबाबू धर्मशाला में आयोजित चार दिवसीय बिहार राज्य सब जूनियर शतरंज प्रतियोगिता में भोजपुर की अर्पिता और नवादा के अंजिष्णु ने जीता राज्य सब जूनियर शतरंज चैंपियन बने. 25 रेटेड खिलाड़ियों को पीछे छोड़ कर नवादा के अनरेटेड खिलाड़ी अंजिष्णु राज ने प्रतियोगिता का खिताब जीता. सात चक्रों की इस प्रतियोगिता में कुल पांच खिलाड़ियों को साढ़े पांच अंक प्राप्त हुए लेकिन बेहतर टाई ब्रेक अंकों के आधार पर अंजिष्णु को विजेता और पटना के प्रत्यूष को उपविजेता घोषित किया गया. अंतिम चक्र के रोचक मुकाबले में शीर्ष पर चल रहे प्रत्यूष और ओम कश्यप का मुकाबला अनिर्णीत रहा. बोर्ड नंबर दो पर खेल रहे देवांश केशरी और ईशान सात्वत का मुकाबला भी ड्रा रहा. वहीं, तीन नंबर बोर्ड पर साढ़े चार अंकों के साथ खेल रहे अंजिष्णु ने दरभंगा के जयेश मिश्रा को पराजित कर बेहतर टाई ब्रेक अंकों के साथ प्रतियोगिता जीत ली. बालिका वर्ग में शीर्ष पर चल रही पटना की शालिनी का मैच प्रतीक्षा के साथ अनिर्णीत समाप्त हुआ जबकि दो नंबर बोर्ड पर काले मोहरों से खेल रही भोजपुर की अर्पिता ने प्रशंसा को पराजित कर छह में साढ़े पांच अंक अर्जित कर खिताब जीत लिया. बाजी ड्राॅ कर पांच अंकों के साथ रही पटना की शालिनी को उपविजेता का खिताब मिला.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel