Patna News: पटना वासियों को इस महीने इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में तीन बड़ी सौगातें मिलने जा रही हैं, जिससे न सिर्फ शहर का ट्रैफिक सिस्टम मजबूत होगा बल्कि आमजन की सुविधा में भी बड़ा सुधार आएगा. 22 अप्रैल को पटना जंक्शन के पास बनने वाले सब-वे और अत्याधुनिक मल्टीमॉडल हब का उद्घाटन होगा. वहीं 30 अप्रैल को बहुप्रतीक्षित डबल डेकर पुल को जनता के लिए खोला जाएगा.
डबल डेकर पुल से ट्रैफिक जाम से राहत
अशोक राजपथ पर बन रहा डबल डेकर पुल अपने आप में एक अनूठी परियोजना है. 422 करोड़ की लागत से तैयार इस दो-स्तरीय फ्लाईओवर की कुल लंबाई 2.2 किलोमीटर है. इसका पहला तल पटना कॉलेज से बीएन कॉलेज (1.5 किमी) तक और दूसरा तल कारगिल चौक से साइंस कॉलेज (2.2 किमी) तक फैला है.
उपरी तल गांधी मैदान से साइंस कॉलेज जाने वालों के लिए जबकि निचला तल पटना कॉलेज से गांधी मैदान की ओर जाने के लिए काम करेगा. इससे छात्रों, मरीजों, व्यापारियों और आम यात्रियों को काफी सुविधा मिलेगी.
सब-वे और मल्टीमॉडल हब से जंक्शन के पास यातायात सुगम
पटना जंक्शन के आसपास अक्सर लगने वाले जाम से अब राहत मिलेगी. यहां तैयार हो चुका है सब-वे और मल्टीमॉडल हब, जिसका उद्घाटन 22 अप्रैल को किया जाएगा. सब-वे के जरिए यात्रियों को स्टेशन तक पहुंचने में सहूलियत होगी, जबकि मल्टीमॉडल हब से विभिन्न यातायात साधनों का बेहतर समन्वय हो सकेगा.
चार मंजिला मल्टीमॉडल हब: एक जगह कई सुविधाएं
78 करोड़ की लागत से बना चार मंजिला मल्टीमॉडल हब यात्रियों के लिए एक आधुनिक सुविधा केंद्र साबित होगा. इसमें 33 बसों और 281 चारपहिया वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था है. इलेक्ट्रिक बसों के लिए चार्जिंग स्टेशन, रेस्टोरेंट, दुकानें और अप-डाउन रैप जैसी अत्याधुनिक सुविधाएं इसे खास बनाती हैं.
शहर को मिलेगी नई पहचान
इन तीनों योजनाओं के शुरू होने से पटना की ट्रैफिक व्यवस्था और यात्री सुविधाएं काफी हद तक सुधरेंगी. ये परियोजनाएं न सिर्फ शहर की खूबसूरती बढ़ाएंगी, बल्कि पटना को स्मार्ट सिटी की दिशा में एक और कदम आगे ले जाएंगी.
Also Read: बिहार बना ‘आमों का इंटरनेशनल हब’, इस जिले में उगाए जाएंगे दुनिया के सबसे महंगे और मीठे आम