12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Patna Weather Alert: हड्डियां गलाने वाली ठंड का कहर, 230 जगहों पर अलाव, रैन बसेरों में 8 हजार से ज्यादा लोगों को मिला सहारा

Patna Weather Alert: कड़ाके की ठंड और संभावित शीतलहर को देखते हुए जिलाधिकारी, पटना के निर्देश पर जिला आपदा प्रबंधन शाखा ने व्यापक स्तर पर राहत व्यवस्था शुरू की है. शहर से लेकर ग्रामीण अंचलों तक ठंड से बचाव के इंतजाम किए गए हैं, ताकि कोई भी जरूरतमंद खुले आसमान के नीचे ठिठुरने को मजबूर न हो.

Patna Weather Alert: भीषण लहर और गिरते पारे के बीच पटना प्रशासन ने गरीबों और राहगीरों के लिए सुरक्षा कवच तैयार किया है. अगर आप या कोई जरूरतमंद ठंड में असुरक्षित है, तो सरकार की ये सुविधाएं आपके लिए मददगार साबित होंगी. जैसे-जैसे पटना में ठंड का प्रकोप बढ़ता जा रहा है, वैसे-वैसे सड़क पर रात गुजारने वालों की मुश्किलें भी बढ़ रही हैं. लेकिन इस बार जिला प्रशासन पहले से ज्यादा मुस्तैद नजर आ रहा है.

अलाव और रैन बसेरे बने सहारा

जिला प्रशासन की ओर से अंचलों और नगर क्षेत्रों में कुल 230 सार्वजनिक स्थानों पर अलाव जलाए जा रहे हैं. चौक-चौराहों, बस स्टैंड और भीड़भाड़ वाले इलाकों में अलाव से लोगों को ठंड से राहत मिल रही है. इसके साथ ही 26 स्थानों पर रैन बसेरों और आश्रय घरों का संचालन किया जा रहा है, जहां अब तक 8,422 से अधिक लोग रात गुजार चुके हैं.

कंबल वितरण और सतत निगरानी

ठंड से बचाव के लिए जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण भी किया जा रहा है. प्रशासन ने साफ निर्देश दिया है कि राहत व्यवस्था केवल कागजों तक सीमित न रहे. अनुमंडल पदाधिकारियों सहित वरीय अधिकारियों को नियमित रूप से निरीक्षण और अनुश्रवण करने को कहा गया है, ताकि किसी स्तर पर लापरवाही न हो.

एडवायजरी का पालन करने की अपील

जिला प्रशासन ने आम जनता से शीतलहर और पाला को लेकर सरकार द्वारा जारी एडवायजरी का पालन करने की अपील की है. किसी भी आपात स्थिति में जिला आपातकालीन संचालन केंद्र, पटना के दूरभाष संख्या 0612-2210118 या ई-मेल [email protected] पर संपर्क किया जा सकता है. इसके अलावा आपदा प्रबंधन विभाग के टॉल-फ्री नंबर 1070 और स्वास्थ्य विभाग के हेल्पलाइन नंबर 104 को भी सक्रिय रखा गया है.

Also Read: Bihar Ka Mausam: बर्फीली पछुआ से ठिठुरा बिहार, राजगीर में 6.6 डिग्री, पटना-गया समेत 26 जिलों में कोल्ड डे अलर्ट

Pratyush Prashant
Pratyush Prashant
कंटेंट एडिटर और तीन बार लाड़ली मीडिया अवॉर्ड विजेता. जेंडर और मीडिया विषय में पीएच.डी. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल की बिहार टीम में कार्यरत. डेवलपमेंट, ओरिजनल और राजनीतिक खबरों पर लेखन में विशेष रुचि. सामाजिक सरोकारों, मीडिया विमर्श और समकालीन राजनीति पर पैनी नजर. किताबें पढ़ना और वायलीन बजाना पसंद.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel