Patna Water Metro News: पटना में पब्लिक ट्रांसपोर्ट को नई दिशा देने वाली वाटर मेट्रो प्रोजेक्ट अब अपने अंतिम चरण में पहुंच गई है. गंगा नदी में केरल के कोच्चि मॉडल पर वाटर मेट्रो चलाने की तैयारी की जा रही है. इसके तहत करीब 12 करोड़ रुपये की लागत से तैयार विशेष बोट एमवी-गोमधर कुंवर को गंगा में उतारकर ट्रायल किया जा चुका है. अब वाटर मेट्रो का रूट चार्ट भी सामने आ गया है.
पटना में चुने गए स्थान
- कंगन घाट
- गाय घाट
- गांधी घाट
- दीघा घाट
- फक्कर महतो घाट
- नारियल घाट
- पनापुर
- कोनहरा घाट
- काली घाट (सोनपुर)
- चेचर घाट
KMRL ने किया स्टडी
कोच्चि मेट्रो रेल लिमिटेड (KMRL) ने वाटर ट्रांसपोर्ट प्रोजेक्ट को लेकर एक अध्ययन किया है. इस स्टडी में मैदानी सर्वे, लोगों से बातचीत और टेक्निकल जांच की गई. नदियों में नाव चलाने और जरूरी सुविधाओं की स्थिति को भी देखा गया. इस अध्ययन के बाद गंगा और गंडक नदी पर पटना के 10 घाटों/स्थानों को चुना गया है, जहां आगे वाटर ट्रांसपोर्ट से जुड़े काम किए जा सकते हैं.
Also read: गंगा पर जल्द दौड़ेगी वाटर मेट्रो, चार्जिंग स्टेशन तैयार होने के बाद शुरू होगी सेवा

