28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

पटना यूनिवर्सिटी का प्लेसमेंट सेल हुआ सक्रिय, इस साल 300 से अधिक स्टूडेंट्स को मिला जॉब

पीयू के कुलपति प्रो गिरीश कुमार चौधरी ने कहा कि पीयू का ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल काफी सक्रिय है. यह सभी यूनिवर्सिटी और कॉलेजों को साथ लेकर प्रत्येक वर्ष सैकड़ों स्टूडेंट्स को देश-विदेश के प्रतिष्ठित कंपनियों और सरकारी निकायों में जॉब दिला रहा है.

अनुराग प्रधान, पटना: पटना यूनिवर्सिटी में प्लेसमेंट सेल लगातार बेहतर काम कर रहा है. 2022 में प्लेसमेंट सेल की ओर से कई कंपनियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया गया है. सेल को 2023 में और बेहतर बनाने के लिए प्रयास जारी है. पीयू के कुलपति प्रो गिरीश कुमार चौधरी ने कहा कि पीयू का ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल काफी सक्रिय है. यह सभी यूनिवर्सिटी और कॉलेजों को साथ लेकर प्रत्येक वर्ष सैकड़ों स्टूडेंट्स को देश-विदेश के प्रतिष्ठित कंपनियों और सरकारी निकायों में जॉब दिला रहा है.

आठ लाख तक के पैकेज पर मिला जॉब

टीसीएस यूथ इंप्लाइमेंट प्रोग्राम के तहत पीडब्ल्यूसी, मगध महिला कॉलेज, वाणिज्य महाविद्यालय के कुल 500 स्टूडेंट्स को ऑनलाइन – ऑफलाइन देकर विभिन्न कंपनियों में उसे रोजगार का अवसर दिलाने में सफलता हासिल की है. इसके माध्यम से जिंदल स्टील एंड पावर लि. पासपोर्ट सेवा केंद्र तथा टीसीएस में 1.50 लाख से आठ लाख तक के पैकेज पर जॉब दिया है.

मगध महिला कॉलेज की 157 छात्राओं ने आइसीआइसीआइ प्रुडेंशियल तथा ग्लेनमार्क जैसी कंपनियों ने इंटरव्यू के माध्यम से 70 स्टूडेंट्स का चयन किया है. मनोविज्ञान विभाग के दो स्टूडेंट्स को स्टेट हेल्थ सोसाइटी में काउंसेलर के रूप में चयन हुआ है. पीएमआइआर के सात स्टूडेंट्स का चयन आइएफएफसी में, दो का चयन जिंदल स्टील और सात का चयन एस माइक्रोफाइन में हुआ है. भूगर्भशास्त्र के 15 स्टूडेंट्स का चयन माइनिंग इंस्पेक्टर डिपार्टमेंट एंड माइंस जियोलॉजी डिपार्टमेंट में हुआ है.

Also Read: NIOS सत्र 2023 के लिए शुरू हुई नामांकन प्रक्रिया, जानें कब तक भर सकते हैं एडमिशन फॉर्म

56 स्टूडेंट्स का रिजल्ट जल्द होगा जारी

वाणिज्य महाविद्यालय के कुल 32 स्टूडेंट्स का चयन विभिन्न बैंकों जैसे एसबीआइ, बैंक ऑफ बड़ौदा, यूनियन बैंक तथा टीसीएस, महिंद्रा एंड महिंद्रा के लिए हुआ है. यहां के 24 स्टूडेंट्स ने विभिन्न सरकारी एवं गैर-सरकारी संस्थाओं में साक्षात्कार दिया है, जिनके चयन की जानकारी जल्द मिलेगी. कुलपति ने कहा कि पीयू प्रशासन स्टूडेंट्स को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए संकल्पित है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें