16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Patna Traffic Advisory: रावण दहन के दिन गांधी मैदान के आसपास रहेगा सख्त डायवर्जन, घर से निकलने से पहले जानें पूरा प्लान

Patna Traffic Advisory: अगर आप दशहरा के मौके पर गांधी मैदान में होने वाले रावण वध कार्यक्रम का हिस्सा बनने जा रहे हैं, तो जरा संभलकर निकलें. पटना पुलिस ने गुरुवार सुबह 11 बजे से विशेष ट्रैफिक प्लान लागू कर दिया है. कई रास्तों पर वाहनों का परिचालन पूरी तरह बंद रहेगा और पार्किंग पर भी सख्त पाबंदी होगी.

Patna Traffic Advisory: राजधानी पटना के गांधी मैदान में हर साल की तरह इस बार भी रावण वध का भव्य आयोजन होगा. हजारों की भीड़ जुटने की संभावना को देखते हुए जिला प्रशासन और ट्रैफिक पुलिस ने सुरक्षा और सुविधा को प्राथमिकता दी है. ट्रैफिक डायवर्जन गुरुवार सुबह से लागू रहेगा और कार्यक्रम समाप्त होने तक जारी रहेगा. इस दौरान गांधी मैदान के आसपास का इलाका पूरी तरह पुलिस निगरानी में होगा और अनाधिकृत वाहनों की एंट्री पर रोक रहेगी.

गांधी मैदान की ओर जाने वाले रास्तों पर कड़ी रोक

गांधी मैदान के चारों ओर सुरक्षा घेरे को देखते हुए कई महत्वपूर्ण मार्गों को वाहनों के लिए बंद कर दिया गया है. भट्टाचार्या चौराहा से गांधी मैदान की ओर किसी भी वाहन का प्रवेश नहीं होगा. इसी तरह डाकबंगला चौराहा से जेपी गोलंबर तक केवल वीआईपी और पासधारी वाहनों को ही जाने की इजाजत दी गई है.

न्यू डाकबंगला से एसपी वर्मा रोड तक गाड़ियों की एंट्री पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगी. वहीं जेपी गोलंबर से चिल्ड्रेन पार्क तक का मार्ग सिर्फ आपातकालीन सेवाओं—जैसे एम्बुलेंस और दमकल—के लिए ही खुला रहेगा.

अहम चौराहों पर लागू होगी सख्ती

रामगुलाम चौक से जेपी गोलंबर, ठाकुरबाड़ी मोड़ और बाकरगंज मोड़ से गांधी मैदान तक वाहनों की आवाजाही पर पूरी तरह रोक रहेगी. इसी तरह आईएमए हॉल, होटल पनाश, ट्विन टावर और मौर्या होटल से गांधी मैदान की ओर सभी रास्तों को सील कर दिया जाएगा.

गोविंद मित्रा रोड मोड़ से कारगिल चौक और बुद्ध मार्ग से कोतवाली टी प्वाइंट होते हुए पुलिस लाइन तिराहा तक जाने वाले सभी मार्गों पर भी प्रतिबंध रहेगा.

बेली रोड से गांधी मैदान की ओर जाने वाले रिक्शा, ठेला और टेंपो को डायवर्ट किया जाएगा. इन्हें आयकर गोलंबर से वीरचंद पटेल पथ की ओर भेजा जाएगा, ताकि भीड़भाड़ वाले इलाके पर दबाव न पड़े.

पार्किंग पर सख्त पाबंदी

सबसे बड़ी चुनौती पार्किंग की है. प्रशासन ने साफ कर दिया है कि जेपी गोलंबर से डाकबंगला चौराहा और डाकबंगला से पटना जंक्शन गोलंबर तक कहीं भी पार्किंग की अनुमति नहीं होगी. इसी तरह रामगुलाम चौक से एक्जीबिशन रोड तक सड़क किनारे पार्किंग पूरी तरह वर्जित रहेगी.

चिल्ड्रेन पार्क (डीएम आवास) से पुलिस लाइन तिराहा तक किसी भी तरह के वाहन खड़े नहीं किए जा सकेंगे. यह व्यवस्था भीड़ को नियंत्रित करने और रास्तों को आपातकालीन सेवाओं के लिए सुगम बनाए रखने के लिए की गई है.

प्रशासन ने पासधारी वाहनों के लिए अलग से पार्किंग स्थलों की व्यवस्था की है. एएन सिन्हा इंस्टीट्यूट परिसर, ज्ञान भवन परिसर, एसबीआई परिसर और जेपी गंगा पथ का एक फ्लैंक पार्किंग के लिए निर्धारित किया गया है. इसके अलावा मौर्यालोक परिसर, वीरचंद पटेल पथ की सर्विस लेन और हार्डिंग रोड (जीपीओ से आर ब्लॉक चौराहा तक) पर सड़क के दोनों फ्लैंकों में एक-एक लेन पर वाहनों की पार्किंग की जाएगी.

प्रशासन की अपील और तैयारियां

पटना जिला प्रशासन ने आम लोगों से अपील की है कि वे बिना वजह गांधी मैदान की ओर गाड़ियों के साथ न बढ़ें. रूट डायवर्जन और पार्किंग व्यवस्था का पालन करना जरूरी है, ताकि कार्यक्रम के दौरान किसी तरह की अव्यवस्था न हो.

भीड़ को नियंत्रित करने और सुरक्षा बनाए रखने के लिए ट्रैफिक पुलिस, होमगार्ड और फ्लाइंग स्क्वॉड की तैनाती की गई है. जगह-जगह पर बैरिकेडिंग और चेकिंग प्वाइंट बनाए गए हैं. साथ ही सीसीटीवी कैमरों से भीड़ की निगरानी की जाएगी.

Also Read:Bihar News: सहरसा को जाम से मुक्ति! 12 एकड़ में बनेगा अत्याधुनिक बस स्टैंड, यात्रियों को मिलेंगी आधुनिक सुविधाएं

Pratyush Prashant
Pratyush Prashant
कंटेंट एडिटर. लाड़ली मीडिया अवॉर्ड विजेता. जेंडर और मीडिया में पीएच.डी. . वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. साहित्य पढ़ने-लिखने में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel