11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Patna News : पटना को मिली 3138 करोड़ के प्रोजेक्टों की सौगात

राज्य कैबिनेट ने आनंदपुरी नाले के जीर्णोद्धार सह सड़क निर्माण के लिए 91.27 करोड़ और राजीवनगर नाले पर सड़क निर्माण के लिए 180.99 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है.

संवाददाता, पटना: राज्य सरकार ने पटना जिले को 3138 करोड़ से अधिक की करीब दो दर्जन बड़ी परियोजनाओं का तोहफा दिया है. मंगलवार को राज्य कैबिनेट ने गांधी मैदान के पास 48.96 करोड़ रुपये से ‘पटना हाट’ का निर्माण किये जाने के पर्यटन विभाग के प्रस्ताव को स्वीकृति दी. साथ ही आनंदपुरी नाला (बाबा चौक-अटल पथ-एएन कॉलेज इंदिरा सिन्हा पथ-राजापुर पुल) के जीर्णोद्धार सह सड़क निर्माण को लेकर 91.27 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गयी. इसी तरह राजीवनगर नाला (राजीव नगर डीपीएस से शकुंतला मार्केट होते हुए अटल पथ, कुर्जी तक) पर नाला सह सड़क निर्माण के लिए 180.99 करोड़ रुपये की मंजूरी मिली है. वहीं, सर्पेंटाइन नाले पर फोरलेन सड़क के निर्माण के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी गयी है. अब पथ निर्माण विभाग 196.80 करोड़ रुपये से पटेल गोलंबर से इको पार्क के पश्चिमी छोर तक और इको पार्क के पूर्वी छोर से अटल पथ तक सर्पेंटाइन नाले पर फोरलेन सड़क निर्माण करेगा. वहीं,मंदिरी नाले पर निर्माणाधीन फोरलेन सड़क को जेपी गंगापथ से जोड़ने के लिए 52.28 करोड़ रुपये मंजूर किये गये हैं.

गंगापथ समग्र उद्यान प्रोजेक्ट को 387.40 करोड़, रुपसपुर नहर रोड बनेगा फोरलेन

कैबिनेट ने दीघा से गांधी मैदान तक गंगापथ की दोनों तरफ सात किमी लंबाई में जेपी गंगापथ समग्र उद्यान परियोजना के फेज-1 के निर्माण के लिए 387.40 करोड़ रुपये की मंजूरी दी. इसी तरह भद्रघाट से दीदारगंज तक 7.80 किमी लंबी सड़क के फोरलेन चौड़ीकरण व निर्माण के लिए 158.40 करोड़ रुपये, खगौल-दीघा तक तक रूपसपुर नहर पर 6.90 किमी फोरलेन सड़क के लिए 71.48 करोड़ रुपये, रूपसपुर नहर से सगुना मोड़ तक बेली रोड की दोनों तरफ 2.7 किमी नाला व सड़क के लिए 318.51 करोड़ रुपये, गायघाट में जेपी गंगापथ से सटे नदी की ओर डाउन रैंप के निर्माण के लिए 61.95 करोड़ रुपये और दीघा-एम्स पाटलि पथ को दानापुर तरफ बेलीरोड से कनेक्टिविटी के लिए 143.86 करोड़ रुपये की मंजूरी दी गयी है.

पालीगंज में खुलेगा रजिस्ट्री कार्यालय

कंगनघाट स्थित पर्यटक सुविधा केंद्र के रखरखाव व संचालन के लिए गुरुद्वारा प्रबंधन समिति तख्त श्री हरिमंदिर जी साहिब को अधिकृत किया गया है. कैबिनेट ने पालीगंज अनुमंडल में नया अवर निबंधन कार्यालय खोलने की भी मंजूरी दी है. उक्त कार्यालय के लिए एक अवर निबंधक, रात्रि प्रहरी तथा कार्यालय परिचारी का एक-एक पद भी सृजित हुआ है.

कई एनएच व एसएच का होगा चौड़ीकरण

1.सोहगी मोड़ से कंडाप (पुनपुन सुरक्षा बांध) तक 9.90 किमी सड़क का चौड़ीकरण : 41.48 करोड़ रुपये2.संपतचक बाजार से परसा बाजार तक 6.80 किमी सड़क का चौड़ीकरण : 330.24 करोड़ रुपये3.बिहटा-दानापुर का चौड़ीकरण : 182.48 करोड़ रुपये

4.एम्स गोलंबर-जानीपुर-पैनापुर-नेवा 10.5 किमी सड़क का चौड़ीकरण : 138.50 करोड़

5.बख्तियारपुर-बाढ़-मोकामा (एनएच 31 के लेफ्ट आउट पोर्शन) सड़क का चौड़ीकरण : 249.88 करोड़ रुपये6.दीदारगंज-फतुहा-बख्तियारपुर-करजान फोरलेन : 1065 करोड़

7.नौबतपुर लख पर फ्लाइओवर निर्माण : 73.06 करोड़ रुपये8.बड़हिया से डुमरा, नौरंगा होते हुए मरांची तक 10 किमी सड़क का चौड़ीकरण : 116.21 करोड़

9.बख्तियारपुर के घनसुरपुर से देदौर गांव तक गंगा नदी के पुराने धार का पुनर्स्थापन :34.27 करोड़ रुपये 10. उमानाथ घाट का विकास कार्य : 53.85 करोड़ रुपये 11.कंगनघाट में मल्टीलेवल पार्किंग का विकास : 99.26 करोड़ रुपये

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel