संवाददाता, पटना बिहार की सबसे महत्वाकांक्षी सड़क परियोजनाओं में शुमार पटना–पूर्णिया एक्सप्रेस-वे को केंद्र सरकार ने औपचारिक रूप से राष्ट्रीय एक्सप्रेस-वे का दर्जा दे दिया है. सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की ओर से अधिसूचना जारी कर इसे नेशनल एक्सप्रेस-वे-9 (एनइ-9) घोषित किया गया है. खास बात यह है कि यह बिहार का पहला ऐसा एक्सप्रेस-वे होगा जो पूरी तरह राज्य की सीमाओं के भीतर बनेगा. पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने केंद्र सरकार के इस निर्णय पर आभार जताते हुए कहा कि पटना–पूर्णिया एक्सप्रेस-वे का राष्ट्रीय एक्सप्रेस-वे-9 के रूप में अधिसूचित होना बिहार के लिए गर्व का क्षण है. उन्होंने कहा कि इस परियोजना से बिहार की सड़क संरचना को नयी दिशा मिलेगी. एक्सप्रेस-वे के शुरू हो जाने के बाद पटना से पूर्णिया की यात्रा महज तीन घंटे में पूरी हो सकेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

