25 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पटना फायरिंग कांड में दारोगा समेत छह पुलिसकर्मी सस्पेंड, ये लापरवाही पड़ गयी भारी…

Patna: पटना के एसकेपुरी थाना क्षेत्र के हड़ताली मोड़ पर हुई ताजा फायरिंग के बाद छह पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है. इस घटना ने राजधानी की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं. मामले की जांच जारी है और कार्रवाई तेज की जा रही है.

Patna: पटना के एसकेपुरी थाना क्षेत्र में शनिवार शाम हुई फायरिंग की घटना ने राजधानी की कानून-व्यवस्था को चुनौती दे दी है. हड़ताली मोड़ के पास लोहिया पथ चक्र से सहदेव महतो मार्ग के सामने यू-टर्न तक बिना नंबर प्लेट वाली कार में सवार युवकों ने सरेआम गोलियां चलाकर इलाके में दहशत फैला दी. घटना के दो घंटे बाद बदमाशों ने बदला लेने के इरादे से एक बार फिर फायरिंग की, जिससे स्थानीय लोगों में खौफ का माहौल बन गया.

इस गंभीर मामले की प्रारंभिक जांच के बाद पटना SSP अवकाश कुमार ने एक दारोगा, दो ASI समेत छह पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है. इन अधिकारियों पर आरोप है कि उन्होंने अपने दायित्वों का ठीक से पालन नहीं किया, जिससे अपराधी इतने निडर होकर खुला फायरिंग कर सके.

Whatsapp Image 2025 05 25 At 2.28.22 Pm 1
पटना फायरिंग कांड में दारोगा समेत छह पुलिसकर्मी सस्पेंड, ये लापरवाही पड़ गयी भारी... 3

घटना की पूरी पड़ताल

घटना शनिवार शाम करीब पांच बजे हुई. बताया गया कि पहले एक वाहन के साथ टक्कर हो गई थी, जिसके बाद बदमाश दो घंटे के भीतर उसी इलाके में वापस आ गए और खुलेआम फायरिंग शुरू कर दी. गोलीबारी की इस वारदात ने इलाके में अफरातफरी मचा दी. स्थानीय लोगों का कहना है कि यह फायरिंग राउंड फायरिंग की तरह थी, जिससे आसपास का माहौल पूरी तरह तनावपूर्ण हो गया.

पुलिस की सख्त कार्रवाई

पटना SSP अवकाश कुमार ने कहा कि मामले की जांच तेज़ी से चल रही है. सिटी SP 24 घंटे के भीतर अपनी जांच रिपोर्ट सौंपेंगे, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई तय की जाएगी. उन्होंने बताया कि निलंबित पुलिसकर्मियों के अलावा भी कुछ अन्य अधिकारियों के खिलाफ जांच जारी है, और जल्द ही आवश्यक कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

Also Read: गयाजी होकर डुमरिया से पांच घंटे में पहुंचेंगे पटना, बिहार सरकार की नयी बस सेवा से आसान हुआ सफर

फायरिंग की इस घटना के बाद इलाके के लोग भयभीत हैं. खुली फायरिंग से इलाके में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं. लोगों ने पुलिस प्रशासन से जल्द सुरक्षा बढ़ाने और अपराधियों के खिलाफ सख्त कदम उठाने की मांग की है.

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले एक वर्ष से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम से जुड़ा हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के विषयों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और स्पष्ट प्रस्तुति को प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel