24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गयाजी होकर डुमरिया से पांच घंटे में पहुंचेंगे पटना, बिहार सरकार की नयी बस सेवा से आसान हुआ सफर

Gaya To Patna Bus: गया जिले के डुमरिया से पटना तक सीधी बस सेवा की शुरुआत से ग्रामीण इलाकों को बड़ी राहत मिली है. बिहार राज्य पथ परिवहन निगम की इस नई सुविधा से अब मुसाफिर महज पांच घंटे में राजधानी तक का सफर आसानी से तय कर सकेंगे.

Gaya To Patna Bus: बिहार के गयाजी जिला अंतर्गत डुमरिया प्रखंड से राजधानी पटना तक सीधी बस सेवा की शुरुआत सोमवार से होने जा रही है. बिहार राज्य पथ परिवहन निगम (BSTRC) ने इस नई सेवा के संचालन को लेकर सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली हैं. डुमरिया से होकर गया और फिर पटना तक का सफर अब महज साढ़े पांच घंटे में तय किया जा सकेगा. अब तक यहां के लोगों को पहले गया और फिर ट्रेन से पटना जाना पड़ता था, जिसमें न केवल वक्त, बल्कि ज्यादा खर्च भी होता था.

टाइम टेबल जारी, ट्रायल रन रहा सफल

परिवहन निगम ने बस संचालन का टाइम टेबल भी जारी किया है. डुमरिया से पहली बस सुबह 5:30 बजे खुलेगी और करीब 8:00 बजे गया पहुंचेगी. यहां से यह बस लगभग तीन घंटे में पटना के बांकीपुर बस डिपो तक पहुंचेगी. वहीं दोपहर 1:30 बजे डुमरिया से दूसरी बस चलेगी. इसी तरह पटना से भी सुबह 5:30 और दोपहर 1:30 बजे डुमरिया के लिए बसें चलेंगी. बस ट्रायल का संचालन सफल रहा है, जिससे अधिकारियों और स्थानीय लोगों में उत्साह है.

फोरलेन सड़क और स्टेट हाइवे से आसान होगा सफर

डुमरिया से गया तक की सड़क राज्य राजमार्ग (SH-69) से जुड़ी है, जबकि गया से पटना तक फोरलेन की सुविधा यात्रियों को आरामदायक सफर देगी. नई बस सेवा से न केवल डुमरिया, बल्कि इमामगंज, रौशनगंज, बांकेबाजार जैसे सीमावर्ती क्षेत्रों के हजारों ग्रामीणों को भी राजधानी से सीधा कनेक्शन मिलेगा.

ग्रामीणों ने बताया बड़ी सौगात, जताया नीतीश कुमार को धन्यवाद

स्थानीय ग्रामीणों में इस सेवा को लेकर खुशी की लहर है. कमलेश कुमार, सविता रानी, कांति देवी जैसे कई लोगों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आभार जताते हुए कहा कि उन्होंने गांव को सीधे राजधानी से जोड़ा है. अब दिन में पटना जाकर जरूरी कार्य निपटाकर शाम तक लौटने की भी सहूलियत हो सकेगी. इससे समय, पैसा और मेहनत तीनों की बचत होगी.

Also Read: पटना की गलियों से डिजिटल दुनिया तक, ‘महारानी टेक्सटाइल’ की सफलता की कहानी

पूर्व आरक्षण की सुविधा भी उपलब्ध

गया डिपो के क्षेत्रीय प्रबंधक अशोक कुमार सिंह ने बताया कि यह सेवा ग्रामीणों को बेहतर आवागमन देने के उद्देश्य से शुरू की गई है. एक सप्ताह पहले तक टिकट आरक्षण कराने की सुविधा भी दी जा रही है. राज्य सरकार ग्रामीण क्षेत्रों को मुख्यालय से जोड़ने के अपने वादे को तेज़ी से अमलीजामा पहना रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel