28.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पटना में पुलिस वालों ने ही गायब कर दी जब्त शराब की बोतलें, महिला दारोगा समेत तीन पर केस दर्ज

पटना में पुलिसकर्मियों ने मिलकर थाने के मालखाने से जब्त शराब की बोतलों को गायब कर दिया. सीसीटीवी कैमरे से पूरा पोल खुला. तीन पुलिसकर्मी सस्पेंड कर दिए गए.

शराब गायब होने के मामले में फिर एकबार बिहार पुलिस सवालों के घेरे में है. पटना के पाटलिपुत्र थाने के एक सब-इंस्पेक्टर और दो एएसआइ को शनिवार को सस्पेंड कर दिया गया. तीनों पर विभागीय कार्रवाई भी होगी. तीनों पर केस दर्ज कर लिया गया है. जब्त शराब को लापरवाही से रखने का आरोप तीनों पर है. मामला शराब की जब्त बोतलों को गायब करने का है.

एक दारोगा और दो एएसआइ सस्पेंड

शनिवार को पाटलिपुत्र थाने के एक सब इंस्पेक्टर व दो एएसआइ को निलंबित कर दिया गया है. इनमें सब इंस्पेक्टर आशा कुमारी व एएसआइ पंकज कुमार व राजेश कुमार शामिल हैं. इन तीनों पर विभागीय कार्रवाई भी होगी. साथ ही इन तीनों पर एफआइआर दर्ज की गयी है. आशा पर शराब को लापरवाही से रखने का आरोप है. एएसआइ राजेश पर शराब गायब करने व उसमें सहयोग करने का आरोप पंकज पर है.

ALSO READ: पटना SSP का वायरलेस मैसेज भी हुआ इग्नोर, अंधाधुंध गोलीबारी करके बोरिंग रोड से भाग निकले अपराधी

क्या है मामला?

बताया जाता है कि शराब की एक खेप एक सप्ताह पहले बरामद की गयी थी. इसे आशा ने बरामद किया था. उसे थाने में रख दिया. इसके बाद उन्होंने ध्यान नहीं दिया. लेकिन जब मालखाना प्रभारी ने शराब की बोतलों की जांच जब्ती सूची से की तो कम पाया. इसके बाद मालखाना में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगाला गया तो पता चला एएसआइ राजेश ने शराब की बोतल गायब की थी और पंकज वहां पर था.

तीनों पुलिसकर्मियों पर केस दर्ज

मामला सिटी एसपी मध्य तक पहुंच गया. इसके बाद उन्होंने जांच की और मामला सही पाया. उनके निर्देश पर तीनों के खिलाफ में केस दर्ज करने के बाद निलंबित कर दिया गया. पंकज थाने में मुंशी हैं. डीएसपी विधि व्यवस्था टू ने बताया कि तीनों पुलिसकर्मियों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. उन्हें निलंबित कर दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel