30 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Patna News: पटना के 6 बड़े नालों पर जल्द दौड़ेंगी गाड़ियां, एयरपोर्ट रोड से जुड़ेगा अटल पथ

Patna News: पटनावासियों के लिए बिहार सरकार की ओर से कई बड़े कदम उठाए जा रहे हैं. इसी क्रम में बड़ी खबर है कि, पटना के 6 नालों पर फोर लेन सड़क बनाई जायेगी. इसके अलावा पटना एयरपोर्ट के रोड को अटल पथ से जोड़ा जायेगा.

Patna News: बिहार में चुनावी वर्ष को लेकर लोगों को कई बड़ी सौगातें दी जा रही है. ऐसे में पटनावासियों के लिए राहत भरी खबर है. उन्हें जाम की भीषण समस्या से मुक्ति मिलने वाली है. इसे लेकर बिहार सरकार एक साथ कई बड़े प्रोजेक्ट पर काम कर रही है. एक तरफ जहां पटना के 6 बड़े नाले पर फोर लेन सड़कें बनाए जाने की तैयारी है तो वहीं पटना एयरपोर्ट के रास्ते को अटल पथ से जोड़ने का भी काम किया जाना है. वैसे तो भीषण जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए कई सड़कें, गंगा नदी पर पुल और कई फ्लाईओवर्स बनाए जा रहे हैं. लेकिन, पटना में बड़ी तैयारी है.

6 नालों पर फोर लेन का निर्माण

इसी साल के अगस्त महीने में पटना मेट्रो की शुरूआत हो जाएगी. तो वहीं डबल डेकर रोड पर भी जोर-शोर से काम हो रहा है. इस बीच बता दें कि, राजधानी पटना के 6 बड़े नाले (मंदिरी नाला, सैदपुर नाला, बाकरगंज नाला, आनंदपुरी नाला, केसरीनगर नाला और सर्पेनटाइल नाला) पर फोर लेन सड़कें बनाई जायेगी. इसमें से तीन नालों मंदिरी नाला, सैदपुर नाला और बाकरगंज नाला पर काम चल रहा है तो वहीं आनंदपुरी नाला, केसरीनगर नाला और सर्पेनटाइल नाले पर निर्माण कार्य को लेकर मंजूरी मिल गई है. जल्द ही काम भी शुरू हो जाएगा.

अटल पथ से जुड़ेगा एयरपोर्ट रोड

इसके अलावा अटल पथ को एयरपोर्ट रोड से भी जोड़ने की बड़ी तैयारी है. इन सभी प्रोजेक्ट पर निर्माण कार्य पूरा होने से लाखों की आबादी को जाम की परेशानी नहीं झेलनी पड़ेगी. वहीं, जिन नालों पर निर्माण कार्य चल रहा है उसकी बात की जाए तो, मंदिरी नाला, जिसका निर्माण नेहरु पथ से जेपी गंगा पथ तक होगा. स्मार्ट सिटी लिमिटेड के तहत इसका निर्माण कार्य हो रहा है. अब तक 60 से 70 प्रतिशत तक काम पूरा हुआ है तो वहीं इसी साल के सितंबर तक इसे पूरा कर लेने की बात कहीं गई. इसके निर्माण कार्य में कुल 100 करोड़ रुपये खर्च किए जायेंगे.

इन नालों पर चल रहा काम

इसके अलावा बाकरगंज नाले का भी निर्माण कार्य जारी है. बता दें कि, यह उमा सिनेमा से अंटा घाट तक जायेगा. हालांकि, फिलहाल 30 से 40 प्रतिशत तक इसका काम हुआ है. इसके पूरा होने को लेकर कहा जा रहा है कि, विधानसभा चुनाव के बाद निर्माण कार्य पूरा होगा. इसकी लागत 26.89 करोड़ रुपये होगी. इसके अलावा सैदपुर नाला का निर्माण कार्य किया जारी है, जो कि राजेंद्र गोलंबर से अशोक राजपथ और छोटी पहाड़ी तक बनेगा. इसका निर्माण करीब 260 करोड़ रुपये की लागत से किया जा रहा है. हालांकि, इसका काम 2026 तक पूरा होने की बात कही जा रही है. जिससे करीब 4 लाख की आबादी को फायदा पहुंचेगा.

3 अन्य बड़े नालों पर निर्माण की मंजूरी

वहीं, जिन 3 बड़े नालों पर निर्माण को लेकर मंजूरी मिली है. उनमें सर्पेनटाइन नाला है, जिसकी लागत 80 करोड़ रुपये है. यह पटेल चक से विश्वसरैया विकास भवन तक बनेगा. इसके साथ ही आनंदपुरी नाले का निर्माण 100 करोड़ की लागत से किया जायेगा. यह पटेल नगर के बाबा चौक से राजापुर पुल तक बनेगा. इसके अलावा केसरी नगर नाला, इसकी लागत 175 करोड़ रुपये है. इसके तहत केसरी नगर से कुर्जी तक सड़क का निर्माण होगा. इस तरह से देखा जाए तो, बड़ी तैयारी पटनावासियों के लिए की गई है.

Also Read: PM Awas Yojana: बिहार के 6 लाख परिवारों को मिल सकेगा अपने ‘सपनों का आशियाना’, केंद्र सरकार को भेजा गया प्रस्ताव

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel