23.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Patna News: भारी बारिश होने पर डूब सकते हैं पटना के ये इलाके… जारी हो गई लिस्ट

Patna News: बिहार में जल्द ही मानसून की एंट्री होगी. ऐसे में पटना के कुल 33 जगहों को चिह्नित किया गया है. इन जगहों को लेकर कहा जा रहा कि, भारी बारिश हुई तो ये इलाके डूब सकते हैं. हालांकि, पटना नगर निगम की ओर से भी इस पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है.

Patna News: बिहार में प्री-मानसून की स्थिती बनी हुई है. कई जिलों में झमाझम बारिश हो रही है तो वहीं कई जिलों में लोगों को तपिश वाली गर्मी भी झेलनी पड़ रही है. हालांकि, मौसम विभाग की ओर से 15 जून तक राज्य में मानसून की एंट्री को लेकर पूर्वानुमान जारी किया गया है. कल ही राजधानी पटना समेत कई जिलों में भारी बारिश हुई. पटना में काले बादल अचानक छा गए. इसके बाद तेज आंधी आई और जोरदार बारिश के बाद मौसम सुहावना हो गया. इस बीच पटना के 33 जगहों को पटना नगर निगम और बुडको की ओर से चिह्नित किया गया है. इन सभी जगहों को लेकर भारी बारिश के दौरान जल जमाव की आशंका जताई गई है.

33 जगहों को किया गया चिन्हित

उन 33 जगहों में पाटलिपुत्र अंचल के 6 जगह (शास्त्री नगर ऑफीसर्स फ्लैट, अल्पना मार्केट क्षेत्र, गांधी मैदान के 3 नंबर गेट से लेकर संत जेवियर स्कूल तक का एरिया, पॉलसन रोड क्षेत्र, पाटलिपुत्र कॉलोनी और गांधीनगर क्षेत्र) शामिल हैं. नूतन राजधानी अंचल के 7 जगहों में (बकरी बाजार, न्यू मार्केट, एयरपोर्ट, विधानसभा, गांधी मैदान, वीर चंद पटेल पथ हाईकोर्ट गेट नंबर 5 के पास का एरिया और मीठापुर) शामिल है. इसके साथ कंकड़बाग के 5 जगह (राजेंद्र नगर टर्मिनल के पास का एरिया, दादी मां स्वीट्स के पास, करबिगहिया, खेमनीचक अंडरपा और ढेल्मा रोड) शामिल है.

पटना के ये इलाके भी शामिल

इसके अलावा अजीमाबाद अंचल के 5 जगहों को चिह्नित किया गया, उसमें (बजरंगी चौक क्षेत्र, गुलजारबाग हाट ATM के पास, वैष्णव विहार कॉलोनी, आदिवासी कॉलोनी और रानीपुर) शामिल है. पटना सिटी अंचल के 5 जगह (बाजार समिति, सिटी स्कूल के पास का एरिया, खरीअन्ना, मथनी तल और आदर्श कॉलोनी) शामिल हैं. इधर, बांकीपुर अंचल के 5 स्थानों में (राजेंद्र नगर रोड नंबर 2, अलका कॉलोनी, बिहारी साव लेन, पंचवटी नगर और खेतान मार्केट के पास का एरिया) शामिल है. इस तरह से इन सभी जगहों के चिह्नित कर लिया गया है.

ड्रोन से होगी इन इलाकों की निगरानी

हालांकि, जल जमाव की आशंका को लेकर निगरानी भी कड़ी रखी जा रही है. निचले इलाकों में जल निकासी के लिए पंपों की स्थिति और पाइपों की उपलब्धता सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया. सभी पदाधिकारी इस दौरान एक्टिव रहेंगे. इसके साथ ही ड्रोन के जरिये जल जमाव वाले इलाके में विशेष निगरानी रखी जाएगी. इसके साथ ही नगर निगम ने एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है, जिसके जरिए लोग जल जमाव की शिकायत कर सकते हैं.

Also Read: Bihar Election: विधानसभा चुनाव पर जीतन राम मांझी का बड़ा बयान, सीटों के बंटवारे पर क्या बोल गए…

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel