Patna Metro: बिहार की राजधानी पटना में पहली बार मेट्रो रेल सेवा पूरी तरह ठप हो गई. तकनीकी खामी के चलते पटना मेट्रो का परिचालन करीब साढ़े 18 घंटे तक बंद रहा, जिससे खासकर क्रिसमस के दिन मेट्रो की सैर करने पहुंचे लोगों को निराशा हाथ लगी. गड़बड़ी दूर किए जाने के बाद गुरुवार दोपहर 3:30 बजे भूतनाथ स्टेशन से मेट्रो सेवा दोबारा शुरू कर दी गई.

यह घटना पटना मेट्रो के इतिहास में पहली है, जब उद्घाटन के लगभग 76 दिनों बाद सेवा अचानक बंद करनी पड़ी. बुधवार को मेट्रो ट्रेन स्टार्ट नहीं हो सकी, जिसके पीछे सॉफ्टवेयर अपडेट से जुड़ी तकनीकी समस्या बताई जा रही है. अधिकारियों के अनुसार, सिस्टम में आवश्यक अपडेट नहीं होने के कारण ट्रेन का परिचालन संभव नहीं हो पाया.
इन तीन स्टेशनों के बीच हो रहा मेट्रो का संचालन
फिलहाल पटना मेट्रो का संचालन भूतनाथ, जीरो माइल और न्यू पाटलिपुत्र बस टर्मिनल. इन तीन स्टेशनों के बीच ही हो रहा है. सीमित दायरे में सेवा होने के कारण मेट्रो बंद रहने से आम जनजीवन पर बड़ा असर नहीं पड़ा, लेकिन त्योहार के दिन घूमने आए यात्रियों की उम्मीदों पर जरूर पानी फिर गया.
क्रिसमस पर लौटी मायूसी
क्रिसमस के अवसर पर बड़ी संख्या में लोग पटना मेट्रो में सफर करने और बच्चों को घुमाने के लिए स्टेशनों पर पहुंचे थे. हालांकि, स्टेशन पहुंचने पर जब उन्हें मेट्रो सेवा बंद होने की जानकारी मिली, तो सैकड़ों लोगों को बिना यात्रा किए ही वापस लौटना पड़ा. कई यात्रियों ने सोशल मीडिया पर भी नाराजगी जाहिर की.
6 अक्टूबर को हुआ था उद्घाटन
पटना मेट्रो का उद्घाटन इसी साल 6 अक्टूबर को हुआ था. 7 अक्टूबर से 24 दिसंबर तक कुल 76 दिनों तक मेट्रो का परिचालन बिना किसी रुकावट के चलता रहा. लेकिन 77 वें दिन तकनीकी कारणों से सेवा ठप हो गई, जिसने मेट्रो प्रबंधन की तैयारियों पर सवाल खड़े कर दिए.
नए साल में मेट्रो का दायरा बढ़ेगा
हालांकि राहत की बात यह है कि नए साल 2026 में पटना मेट्रो के विस्तार की तैयारी तेज है. सूत्रों के मुताबिक, जनवरी के अंत तक प्राथमिक कॉरिडोर पर भूतनाथ स्टेशन से मलाही पकड़ी तक मेट्रो सेवा शुरू कर दी जाएगी. इस कॉरिडोर की कुल लंबाई 6.107 किलोमीटर है, जिसमें से फिलहाल करीब 2.9 किलोमीटर ट्रैक पर ही मेट्रो दौड़ रही है.
हालांकि, खेमनीचक स्टेशन पर अभी मेट्रो का ठहराव नहीं होगा, क्योंकि वहां निर्माण कार्य अधूरा है. मेट्रो प्रशासन का दावा है कि तकनीकी खामियों को दूर कर भविष्य में ऐसी स्थिति दोबारा न आए, इसके लिए सिस्टम की नियमित जांच और अपडेट सुनिश्चित किए जाएंगे.
Also Read: Patna Zoo: नए साल पर पटना जू और पार्कों के बढ़े टिकट के दाम, आज से शुरू हुई ऑनलाइन बुकिंग

