21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Patna News: पटना का रामकृष्ण नगर अंडरपास बंद! गंदा पानी–कचरे से एक लेन महीनों से ठप

Patna News: फुलवारीशरीफ का यह अंडरपास अब लोगों के लिए रास्ता नहीं, सिरदर्द बन चुका है. एक तरफ घुटन भरी बदबू, दूसरी तरफ रोज का घंटों का जाम!

Patna News: पटना बाइपास के रामकृष्ण नगर स्थित राम लखन पथ के पास बने अंडरपास की एक लेन गंदे पानी और कचरे से पूरी तरह बंद है. दूसरी लेन पर पूरा दबाव होने से जाम इतना बढ़ रहा है कि राहगीरों की जिंदगी मुश्किल हो गई है. स्थानीय लोगों का आरोप है कि महीनों से समस्या बनी होने के बावजूद नगर निगम और जनप्रतिनिधि चुप्पी साधे बैठे हैं.

अंडरपास में कचरा और गंदा पानी, आवाजाही ठप

फुलवारीशरीफ के रामकृष्ण नगर-सोरंगपुर देवी मंदिर के पास बना यह अंडरपास हजारों लोगों की रोजमर्रा की आवाजाही का मुख्य मार्ग है. एक ओर सड़क कंकड़बाग के राम लखन पथ से जुड़ती है, दूसरी ओर रामकृष्णा नगर बाजार तक जाती है. इस भीड़भाड़ वाले इलाके में अंडरपास का साफ-सुथरा और चालू रहना बेहद जरूरी है, लेकिन हकीकत इससे उलट है.

अंडरपास की एक पूरी लेन महीनों से कचरा और नल से बहकर आने वाले गंदे पानी से भरी पड़ी है. कई बार लोगों ने खुद ही सड़क पर जमा गाद और कचरे की सफाई की कोशिश की, लेकिन लगातार पानी जमने से स्थिति बदतर होती चली गई.

अंडरपास के भीतर घुटन भरी बदबू, बाहर कचरे का ढेर और संकरी लेन ने लोगों का चलना मुश्किल कर दिया है. दोपहिया वाहन चालक कई बार फिसलकर घायल भी हो चुके हैं. अंडरपास की बंद लेन से न सिर्फ लोगों की आवाजाही प्रभावित हो रही है, बल्कि आसपास के घरों में रहने वाले लोगों की दिनचर्या भी इससे अस्त-व्यस्त हो चुकी है.

एक लेन बंद, दूसरी पर भारी दबाव—जाम से बिगड़ी रफ्तार

स्थानीय लोगों ने बताया कि अंडरपास में सिर्फ दो लेन हैं. एक लेन के बंद होने से दूसरी पर भारी दबाव है. सुबह-शाम स्कूल, ऑफिस और बाजार का समय होते ही वाहनों की लंबी कतार लग जाती है.

जाम इतना बढ़ जाता है कि दो किलोमीटर तक वाहनों की आवाजाही रेंगने लगती है. राहगीरों को रोजाना समय और ईंधन बर्बाद करना पड़ रहा है. कई एंबुलेंस और आपातकालीन वाहनों को भी रास्ता नहीं मिलने की शिकायत सामने आई है.

नगर निगम और जनप्रतिनिधि चुप, लोगों में नाराजगी

स्थानीय निवासियों का कहना है कि नगर निगम, वार्ड पार्षद और जनप्रतिनिधि समस्या से परिचित हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. कई बार शिकायत किए जाने के बावजूद सफाई अभियान शुरू नहीं हुआ.

निवासियों का आरोप है कि समस्या को नजरअंदाज किया जा रहा है और जिम्मेदार विभाग सिर्फ कागजों में कार्रवाई दिखाने की कोशिश कर रहे हैं. इलाके में बढ़ती गंदगी न सिर्फ असुविधा, बल्कि स्वास्थ्य के लिए भी खतरा बनती जा रही है.

लोगों की मांग- तुरंत सफाई और जलनिकासी दुरुस्त हो

रिहाइशी इलाकों से जुड़े हजारों लोगों ने नगर निगम से तुरंत कार्रवाई की मांग की है. उनका कहना है कि अंडरपास में जमा गंदगी हटाई जाए, दोनों लेन साफ की जाएं और जलनिकासी की व्यवस्था व्यवस्थित की जाए.

लोगों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं की गई तो वे आंदोलन शुरू करने के लिए बाध्य होंगे. स्थानीय स्तर पर बैठकें शुरू हो चुकी हैं और आंदोलन की रणनीति भी तय की जा रही है.

Also Read: Bihar News: बिहार में नहीं कम हो रहे डेंगू मरीज, मुजफ्फरपुर में आंकड़ा पहुंचा 100 के पार

Pratyush Prashant
Pratyush Prashant
कंटेंट एडिटर. लाड़ली मीडिया अवॉर्ड विजेता. जेंडर और मीडिया में पीएच.डी. . वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. साहित्य पढ़ने-लिखने में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel