19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Patna News: ऑनलाइन जुए का भंडाफोड़, पुलिस ने 5 लोगों को दबोचा, मास्टरमाइंड फरार

Patna News: बिहटा में अवैध ऑनलाइन जुआ और सट्टेबाजी का कारोबार तेजी से फैल रहा था, जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की. डोमनिया पुल के पास हुई छापेमारी में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया, जबकि कई फरार हो गए. पुलिस अब अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है.

Patna News: पटना जिले के बिहटा में अवैध ऑनलाइन जुआ और सट्टेबाजी का गोरखधंधा तेजी से फल-फूल रहा था. पुलिस को जब इस नेटवर्क की भनक लगी, तो तत्काल एक विशेष टीम बनाकर छापेमारी की गई, जिसमें पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया. यह अवैध धंधा बिहटा थाना से महज 700 मीटर की दूरी पर डोमनिया पुल के पास संचालित हो रहा था.

गुप्त सूचना के आधार पर हुई कार्रवाई

दानापुर डीएसपी-2 पंकज मिश्रा के निर्देश पर पुलिस टीम ने मौके पर धावा बोला। छापेमारी के दौरान पुलिस को जुआ और सट्टेबाजी से संबंधित कई दस्तावेज मिले, जो इस पूरे गिरोह के संगठित रूप से काम करने की ओर इशारा कर रहे हैं. हालांकि, पुलिस की भनक लगते ही कुछ लोग फरार हो गए, जिनकी तलाश जारी है.

ऑनलाइन जुआ नेटवर्क से जुड़े कई नाम उजागर

पूछताछ में पता चला है कि बिहटा के सिकंदरपुर और आरा के कुछ युवक इस ऑनलाइन जुआ रैकेट का हिस्सा थे. पुलिस ने इनकी पहचान कर ली है और जल्द ही गिरफ्तारी की तैयारी में है. गिरफ्तार आरोपियों के मोबाइल और अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस की जांच की जा रही है, ताकि पूरे नेटवर्क का भंडाफोड़ किया जा सके.

सरगना की तलाश में जुटी पुलिस

पुलिस ने मौके से जुआ खेलने में इस्तेमाल की जाने वाली कुर्सी, चौकी और अन्य सामान जब्त किए हैं. DSP पंकज मिश्रा ने बताया कि यह गिरोह लंबे समय से सक्रिय था और टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर लोगों को ऑनलाइन जुए में फंसा रहा था. पुलिस अब इस अवैध कारोबार के मास्टरमाइंड तक पहुंचने के लिए डिजिटल साक्ष्यों की जांच कर रही है.

ये भी पढ़े: बिहार के इस एयरपोर्ट से एयर टैक्सी सेवा की होगी शुरुआत, इन तीन शहरों को जोड़ने की मांग

इस कार्रवाई के बाद पुलिस ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि अगर कहीं भी इस तरह की अवैध गतिविधियों की जानकारी मिले, तो तुरंत प्रशासन को सूचित करें. बिहटा में इस छापेमारी के बाद अब अन्य इलाकों में भी पुलिस निगरानी बढ़ा रही है, ताकि अवैध जुआ कारोबार पर पूरी तरह से रोक लगाई जा सके.

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले एक वर्ष से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम से जुड़ा हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के विषयों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और स्पष्ट प्रस्तुति को प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel