12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Patna News: प्लास्टिक दानव के साथ स्वच्छता अभियान, पटना में नवरात्रि में जागरूकता की नई पहल

Patna News: दुर्गा पूजा की उमंग और पंडालों की रौनक के बीच अब एक सिख देने वाला “प्लास्टिक दानव” भी तैनात है, जो शहरवासियों को सिंगल यूज प्लास्टिक और कचरे के सही निपटान के लिए चेतावनी देगा.

Patna News: पटना नगर निगम ने नवरात्रि के मौके पर एक अनूठा अभियान शुरू किया है, जिसका मकसद शहरवासियों को कचरे और सिंगल यूज प्लास्टिक से निपटने के लिए जागरूक करना है. इस पहल के तहत आज से प्रमुख पूजा पंडालों के पास विशेष जागरूकता दल तैनात किए गए हैं. इन दलों में पांच- पांच सदस्य शामिल होंगे, जो विशेष वेशभूषा और मास्क पहनकर भक्तों और आम नागरिकों को स्वच्छता के महत्व के प्रति संदेश देंगे.

प्लास्टिक दानव और रंगीन कचरा पेटियां

अभियान का मुख्य आकर्षण है ‘प्लास्टिक दानव’ का मॉडल, जो लोगों का ध्यान आकर्षित करने का काम करेगा. पंडालों के पास चार अलग-अलग रंग की कचरा पेटियां रखी जाएंगी, जो गीले, सूखे और खतरनाक कचरे को अलग करने का महत्व बतायेंगी. यह तरीका जागरूकता को और प्रभावी बनाएगा और शहरवासियों में स्वच्छता के प्रति जिम्मेदारी की भावना पैदा करेगा.

सोमवार को वार्ड नंबर 37 के आरबीआई के पीछे सुभाष पार्क और कारगिल चौक के पास ‘स्वच्छता ही सेवा’ कार्यक्रम के तहत सफाई अभियान चलाया गया. पार्षद के नेतृत्व में गांधी जी के रूप में सज-धजकर सफाई करवाई गई. महिलाओं ने भी इस अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और जनता को जागरूक किया. इस अभियान को पंडालों के पास प्रतिदिन जारी रखा जाएगा.

कृत्रिम तालाब और क्यूआरटी टीम

नगर आयुक्त अनिमेष कुमार पराशर के निर्देश पर सभी अंचलों में क्विक रिस्पांस टीम (क्यूआरटी) का गठन किया गया है. यह टीम 29 अक्टूबर तक सक्रिय रहेगी और दुर्गा पूजा, दीपावली व छठ पर्व के दौरान शहर की स्वच्छता और मूर्ति विसर्जन की निगरानी करेगी. नगर निगम ने नागरिकों और पूजा समितियों को निर्देश दिया है कि पूजन सामग्री और मूर्तियों का विसर्जन केवल निर्धारित कृत्रिम तालाबों में ही किया जाए.

निर्धारित कृत्रिम तालाबों में पाटलिपुत्र अंचल में दीघा घाट, पाटी पुल घाट, पटना सिटी अंचल में कंगन घाट, किला घाट, डमराही घाट, अजीमाबाद अंचल में भद्र घाट (पूर्वी एवं पश्चिमी), चित्रगुप्त तालाब, गाय घाट अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि अतिरिक्त या गैरकानूनी विसर्जन पर कानूनी कार्रवाई और जुर्माना लगाया जाएगा.

जन जागरूकता और शहर का संदेश

इस अभियान के माध्यम से नगर निगम न केवल शहर को स्वच्छ बनाए रखने का संदेश दे रहा है, बल्कि भक्तों और नागरिकों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति सजग भी कर रहा है. प्लास्टिक दानव, रंगीन कचरा पेटियां और सक्रिय क्यूआरटी टीम यह सुनिश्चित करेंगे कि शहरवासियों में स्वच्छता की आदत पनपे और नवरात्रि का त्योहार सुरक्षित व स्वच्छ वातावरण में मनाया जाए.

Also Read: Munger Opareshan Muskaan: मुंगेर पुलिस ने 78 मोबाइल लौटाकर दुर्गा पूजा में बिखेरी खुशियों की रौनक

Pratyush Prashant
Pratyush Prashant
कंटेंट एडिटर और तीन बार लाड़ली मीडिया अवॉर्ड विजेता. जेंडर और मीडिया विषय में पीएच.डी. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल की बिहार टीम में कार्यरत. डेवलपमेंट, ओरिजनल और राजनीतिक खबरों पर लेखन में विशेष रुचि. सामाजिक सरोकारों, मीडिया विमर्श और समकालीन राजनीति पर पैनी नजर. किताबें पढ़ना और वायलीन बजाना पसंद.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel