Patna News: राजधानी पटना से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां के दानापुर के कोथवां गांव में प्रशासन का बुलडोजर चला. जिला प्रशासन की इस बड़ी कार्रवाई के बाद हड़कंप मच गया. बता दें कि, पटना का दानापुर इलाका आरजेडी के विधायक रीतलाल यादव के नाम से जाना जाता है और कोथवां गांव में ही उनका घर है. हालांकि, पटना के डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह की ओर से दिए गए निर्देश के बाद कोथवां गांव में बुलडोजर चला और 17 दुकनों को देखते ही देखते ध्वस्त कर दिया गया.
अतिक्रमण करने वालों को भेजा नोटिस
साथ ही बताया जा रहा है कि, यहां 77 डिसमिल सरकारी जमीन में अवैध कब्जा किया हुआ था. तो वहीं, अवैध कब्जे को लेकर कहीं ना कहीं आरजेडी के विधायक रीतलाल यादव का नाम ही सामने आ रहा था. जिसके बाद यह बड़ी कार्रवाई की गई. यह भी बताया गया कि, दानापुर-खगौल रोड स्थित रिहायशी इलाके में सरकारी जमीन पर अतिक्रमण की बात सामने आई थी. अतिक्रमण के खिलाफ दानापुर अंचल में सीओ के यहां अतिक्रमणवाद चलाया गया. साथ ही जिन भी लोगों ने अतिक्रमण किया था, उन्हें नोटिस भी दिया गया.
रीतलाल यादव और परिजनों पर अतिक्रमण का आरोप
वहीं दूसरी ओर वहां के स्थानीय लोगों का यह भी कहना था कि, सरकारी जमीन पर आरजेडी विधायक रीतलाल यादव और उनके परिजनों के द्वारा ही अवैध कब्जा किया गया था. डीएम चंद्रशेखर सिंह के आदेश पर ही दानापुर के अंचलाधिकारी, खगौल थाना प्रभारी और दानापुर नगर परिषद के सिटी मैनेजर कोथवां गांव पहुंचे और 17 दुकानों को ध्वस्त कर दिया. जानकारी के मुताबिक, दानापुर में यह बड़ी कार्रवाई एसडीएम दिव्य शक्ति के नेतृत्व में हुई. तो वहीं, इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद रही. साथ ही डीएम के आदेश पर मौके पर पहुंचे एसडीएम की ओर से पूरे मामले में जांच-पड़ताल कर रिपोर्ट सौंपी गई.
Also Read: Murder In Bihar: खैनी लेकर घर लौट रहे व्यक्ति की गोली मारकर हत्या, 2 महीने पहले भाई का हुआ था मर्डर