Patna News: पटना साहिब महोत्सव 14 व 15 अप्रैल को मंगल तालाब के समीप स्थित सिटी स्कूल मैदान परिसर के बदले अब कंगन घाट गंगा तट पर होगा. जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह ने शनिवार को कंगन घाट स्थित आयोजन स्थल का निरीक्षण करने के बाद महोत्सव के लिए स्थान चयनित किया. स्थल चयनित होने के बाद पटना नगर निगम सिटी अंचल की ओर से वहां पर आयोजन की तैयारियों को ले साफ-सफाई का अभियान शुरू किया गया.
बारिश के कारण बदला गया स्थान
दरअसल बीते गुरुवार को हुई बेमौसम बारिश के बाद मंगल तालाब के समीप स्थित सिटी स्कूल मैदान परिसर में दो से तीन फीट पानी जमा हो गया. जिसकी खबर प्रभात खबर ने शनिवार के अंक में प्रमुखता से प्रकाशित की थी. जिसमें आशंका जतायी गयी थी कि आयोजन स्थल सिटी स्कूल मैदान में दो से तीन फीट पानी जमा होने की स्थिति में आयोजन को ले संशय कायम है. ऐसे में आशंका थी कि महोत्सव पर ग्रहण न लग जाये या फिर जिला प्रशासन आयोजन स्थल ना बदल दे. प्रभात खबर की आशंका सही साबित हुई. प्रशासन ने स्थल निरीक्षण कर कंगन घाट गंगा तट पर महोत्सव आयोजन का फैसला लिया.
निरीक्षण के दौरान दिया निर्देश
जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह, उप विकास आयुक्त समीर सौरव, अपर जिला दंडाधिकारी राजेश रौशन, एसडीओ सत्यम सहाय और कार्यपालक दंडाधिकारी गंगा सागर सिंह, सिटी निगम अंचल के कार्यपालक पदाधिकारी आशुतोष कुमार, प्रबंधक कमेटी के महासचिव इंद्रजीत सिंह, प्रबंधक हरजीत सिंह समेत अन्य अधिकारियों का दल शनिवार को महोत्सव को लेकर कंगन घाट का निरीक्षण किया.
डीएम ने तय किया कार्यक्रम का स्थान
डीएम ने कहा कि पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण कंगन घाट के सौंदर्य स्थल के पास गंगा तट पर पटना साहिब महोत्सव होगा. इसकी तैयारियों के लिए गठित आठ कोषांग के लोगों को निर्देश दिया गया है. गठित कोषांग में उप विकास आयुक्त समीर सौरव को वरीय नोडल पदाधिकारी तथा अपर जिला दण्डाधिकारी सामान्य को नोडल पदाधिकारी बनाया गया था. वहीं एसडीओ सत्यम सहाय को सहायक नोडल पदाधिकारी बना ससमय कार्य करने महोत्सव के भव्य आयोजन का दायित्व सौंपा गया था.