Patna Kidnapping News: पटना पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है.अगमकुआं क्षेत्र से अपहृत युवक हरेराम दिवाकर को पुलिस ने मात्र 24 घंटे के अंदर बिहटा से सुरक्षित बरामद कर लिया. इस दौरान पुलिस ने तीन किडनैपर्स को गिरफ्तार किया है जिसकी पहचान बेगूसराय के अमित कुमार, मनेर के मनीष राज और मुजफ्फरपुर के अविनाश कुमार के रूप में हुई. अपराधियों ने युवक के अपहरण के बाद उसके परिवार से 10 लाख रुपये की फिरौती मांगी थी.
CCTV फुटेज ने काम आसान बनाया, किडनैपरों तक पहुंची पुलिस
पुलिस ने इस मामले की गहन जांच करते हुए अपराधियों का ठिकाना ट्रेस किया और बिहटा में एक होटल से युवक को मुक्त कराया. घटना 26 फरवरी की देर रात की है, जब अगमकुआं स्थित हाउसिंग कॉलोनी बोर्ड निवासी हरेराम दिवाकर को अगवा कर लिया गया. इस वारदात का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया, जिससे अपराधियों की पहचान करने में पुलिस को मदद मिली.
ALSO READ: ‘नौसिखिया नहीं वो चतुर राजनीतिज्ञ…’ नीतीश के बेटे निशांत के लिए लालू के करीबी नेता ने ऐसा क्यों कहा?
पुलिस पूछे तो कहना महाकुंभ गए थे- अपराधी बनाते थे दबाव
अपहरण के बाद पीड़ित की पत्नी प्रीति शर्मा ने अगमकुआं थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसमें आधा दर्जन लोगों के नाम दिए गए थे. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए त्वरित कार्रवाई शुरू की. जांच के दौरान पुलिस को अपराधियों की लोकेशन बिहटा में मिली. इसके बाद थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में एक टीम बनाई गई, जिसने बिहटा के एक होटल में छापेमारी कर युवक को सकुशल बरामद कर लिया. पुलिस ने बताया कि अपराधी पहले हरेराम को पाटलिपुत्र इंडस्ट्रियल एरिया और फिर बिहटा ले गए. किडनैपर्स ने पीड़ित को धमकाया कि यदि पुलिस पूछताछ करे, तो वह यह कहे कि वह प्रयागराज कुंभ मेले में गया था.
प्रभात खबर प्रीमियम स्टोरी: Mughal Empire : दुष्ट चंगेज खां और तैमूर के वंशज थे मुगल, आश्रय की तलाश में भारत आया था बाबर
तीन अपराधी गिरफ्तार, पैसा लेन-देन का था मामला
पुलिस ने इस मामले में तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया और उनके पास से तीन मोबाइल फोन तथा एक सोने का लॉकेट बरामद किया गया. पुलिस ने यह भी बताया कि अपहरण का मुख्य कारण लेन-देन से जुड़ा विवाद था. फिलहाल अन्य अपराधियों की तलाश में पुलिस की छापेमारी जारी है.
24 घंटे के अंदर सुरक्षित बरामद हुआ युवक
इस पूरे घटनाक्रम में पुलिस की तत्परता और कुशल रणनीति ने बड़ी भूमिका निभाई. 24 घंटे के भीतर अपहरणकर्ताओं तक पहुंचकर पुलिस ने न केवल युवक को सुरक्षित बचाया, बल्कि अपराधियों को भी गिरफ्तार कर लिया. इस प्रकार की त्वरित कार्रवाई से शहर में कानून-व्यवस्था को मजबूत करने में मदद मिलेगी. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि शेष अपराधियों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
(रिपोर्ट : मोनु कुमार मिश्रा, बिहटा)