20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पटना हाई कोर्ट ने खुशी अपहरण कांड में दिया निर्देश, कहा आइओ को हटा खुद जांच करें एसएसपी

पटना हाई कोर्ट ने मुजफ्फरपुर खुशी अपहरण कांड में अपराधिक रिट याचिका पर सुनवाई करते हुए जिले के एसएसपी को निर्देश दिया है की आइओ को हटा कर एसएसपी खुद अपनी तरफ से मामले की जांच करें.

मुजफ्फरपुर के ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र से एक साल पहले सब्जी विक्रेता राजन साह की 5 वर्षीय बेटी का अपहरण हो गया था. जिसकी अब तक बरामदगी नहीं हो पाई है. पटना हाई कोर्ट ने अब इस मामले में कड़ा रुख अख्तियार करते हुए मुजफ्फरपुर के टाउन डीएसपी को अनुसंधान की प्रोग्रेस रिपोर्ट के साथ 27 जून को हाई कोर्ट में हाजिर होने का निर्देश दिया है .

एसपी को जांच करने का निर्देश 

पटना हाई कोर्ट में जस्टिस राजीव रंजन प्रसाद की एकलपीठ ने इस मामले को लेकर दायर किए गए एक अपराधिक रिट याचिका पर सुनवाई करते हुए यह निर्देश दिया. कोर्ट ने मुजफ्फरपुर एसएसपी को कहा कि वह तुरंत इस कांड के अनुसंधानकर्ता को हटाकर इसका अनुसंधान अपने हाथ में लें.

एक साल पहले हुई थी अगवा 

बताया जा रहा है की मुजफ्फरपुर के ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र से 5 वर्षीय खुशी का 16 फरवरी 2021 को अपहरण कर लिया गया था. जिसके बाद से अब तक मुजफ्फरपुर पुलिस को इस मामले में अपहृत बच्ची का सुराग नहीं मिला है. इसी वजह से खुशी के पिता राजन साह ने मुजफ्फरपुर पुलिस के रवैये से असंतुष्ट होकर पटना हाईकोर्ट में अपनी बेटी ख़ुशी की बरामदगी के लिए रिट याचिका दायर की है.

Also Read: बिहार में क्यों गिरती है आकाशीय बिजली, जानें वज्रपात से कैसे करें खुद का बचाव
अब तक उसका सुराग नहीं 

याचिकाकर्ता के अधिवक्ता ओम प्रकाश ने कोर्ट को बताया कि लड़की के अपहरण हुए एक साल से ज्यादा का समय बीत चुका है, लेकिन पुलिस अब तक उसका सुराग तक नहीं जुटा पा सकी है. खुशी की बरामदगी के लिए परिजनों व मोहल्ले के लोगों ने कैंडल मार्च भी निकाला था. इस मामले में मानवाधिकार आयोग ने एसएसपी से रिपोर्ट भी तलब किया था लेकिन नतीजा कुछ नहीं निकला. बच्ची का सुराग नहीं मिलने से परिजन बेहाल है. मामले की अगली सुनवाई 27 जून को फिर से होगी.

Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, क्रिकेट की ताजा खबरे पढे यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.

FOLLOW US ON SOCIAL MEDIA
Facebook
Twitter
Instagram
YOUTUBE

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel