30.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

Patna News: पटना में अपराधियों का तांडव, चाचा-भतीजी पर चली 20 राउंड गोलियां

Patna News: पटना में अपराधियों का दुस्साहस बढ़ता जा रहा है. गर्दनीबाग में चाचा-भतीजी को निशाना बनाते हुए 20 राउंड फायरिंग की गई, जिससे इलाके में दहशत फैल गई. घायल पवन कुमार और सिद्धि कुमारी का अस्पताल में इलाज जारी है. पुलिस हमलावर की तलाश में जुटी है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Patna News: बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. पटना के गर्दनीबाग इलाके में गुरुवार देर रात 20 राउंड फायरिंग की घटना से हड़कंप मच गया. इस दौरान भतीजी और चाचा को गोली लगी है. हमले में 15 वर्षीय लड़की और 44 वर्षीय व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए. बताया जा रहा है कि हमलावर शिवम, दोनों हाथों में पिस्टल लेकर अंधाधुंध फायरिंग कर रहा था, जिससे इलाके में दहशत फैल गई. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है.

घटनास्थल पर अफरातफरी, पुलिस ने इलाके को घेरा

गोलीबारी की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और इलाके की घेराबंदी कर दी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, फायरिंग में दो लोगों को गोली लगी है। पुलिस लगातार अपराधियों की धरपकड़ में जुटी हुई है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. इसके लिए CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं और आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है.

पटना में बढ़ते अपराध से लोगों में दहशत

राजधानी में लगातार हो रही अपराध की घटनाएं सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रही हैं. हाल के महीनों में पटना में फायरिंग और लूटपाट की कई घटनाएं सामने आई हैं, जिससे आम लोग डरे हुए हैं. प्रशासन का दावा है कि अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़े: बिहार में हवाई यात्रा में उछाल! 20 साल में 17 गुना बढ़े यात्री, इन नए एयरपोर्ट से होगा और फायदा

ये भी पढ़े: बिहार में आकाशीय बिजली का कहर! मवेशी चराने गए युवक की दर्दनाक मौत

जांच जारी, जल्द होगी कार्रवाई

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि घटना की तह तक जाने और दोषियों को पकड़ने के लिए टीम गठित की गई है. जल्द ही अपराधियों की पहचान कर उन्हें सलाखों के पीछे डाला जाएगा. फिलहाल, इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है ताकि दोबारा इस तरह की कोई घटना न हो सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel