Vande Bharat Sleeper Train: बिहार को पहली बार वंदे भारत स्लीपर ट्रेन मिलने जा रही है. रेलवे ने पटना-दिल्ली रूट पर इस आधुनिक ट्रेन को चलाने की तैयारी लगभग पूरी कर ली है. सूत्रों के अनुसार, सितंबर के अंत तक यह ट्रेन पटरियों पर उतर जाएगी. खास बात यह है कि यह यात्रा महज साढ़े 11 घंटे में पूरी हो जाएगी. पटना से ट्रेन रात 8 बजे खुलेगी और अगली सुबह साढ़े 7 बजे तक दिल्ली पहुंचा देगी.
पटना से दिल्ली का सफर होगा आसान
सूत्र बताते हैं कि वंदे भारत स्लीपर ट्रेन पटना से आरा, बक्सर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन (डीडीयू) और कानपुर होते हुए दिल्ली पहुंचेगी. इस रूट पर अभी तक सबसे तेज डिब्रूगढ़ राजधानी है, जो 12 घंटे में यात्रा पूरी करती है. वहीं अन्य सुपरफास्ट और एक्सप्रेस ट्रेनें 14 से 18 घंटे का समय लेती हैं. नई स्लीपर वंदे भारत इस दूरी को अब तक के सबसे कम समय में तय करेगी. इससे पटना, आरा और बक्सर के यात्रियों को दिल्ली तक जाने में बड़ी सुविधा होगी.
टाइम टेबल और किराया जल्द होगा जारी
रेलवे सूत्रों के अनुसार ट्रेन का अंतिम टाइम टेबल जल्द जारी किया जाएगा. माना जा रहा है कि इसके स्टॉपेज सीमित होंगे, ताकि यात्रा समय कम रखा जा सके. किराया राजधानी और दुरंतो जैसी प्रीमियम ट्रेनों से थोड़ा अधिक हो सकता है, लेकिन यात्रियों को स्पीड और सुविधाओं के लिहाज से यह बेहतर विकल्प साबित होगी.
आधुनिक सुविधाओं से लैस ट्रेन
वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को लंबी दूरी की रात की यात्रा को आरामदायक बनाने के लिए डिजाइन किया गया है. इसमें कवच एंटी-कोलिजन सिस्टम, क्रैश-प्रूफ कोच और सीसीटीवी कैमरों जैसे सुरक्षा फीचर्स होंगे. वहीं यात्रियों की सुविधा के लिए बायो-वैक्यूम शौचालय, यूएसबी चार्जिंग पॉइंट और रीडिंग लाइट जैसी आधुनिक सुविधाएं दी जाएंगी.
Also Read: पटना-कोलकाता गरीब रथ अब बिहार के इस स्टेशन से खुलेगी, जानिए रूट और टाइमिंग

