30.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पटना में आधा दर्जन से अधिक कोरोना मरीज और मिले, एक्टिव केस की संख्या अब 40 के करीब

Patna Corona Cases: पटना में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. एकबार फिर से आधा दर्जन से अधिक कोरोना मरीज फिर से राजधानी में मिले हैं. अब सक्रिय केस की संख्या 40 के करीब पहुंच चुकी है.

पटना में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. पटना में कोविड के मरीज फिर से मिले हैं. इसबार 8 नए कोरोना मरीज राजधानी में मिले.इस तरह पटना में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 40 के करीब पहुंच चुकी है. अबतक 39 सक्रिय केस पटना में हैं. कई मरीज ठीक हो चुके हैं. इधर, स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को नहीं घबराने और जागरूक रहने की अपील की है.

पटना में यहां मिले नए कोरोना मरीज…

पटना में कोरोना मरीजों के मिलने का सिलसिला नहीं रूका है. पिछले 24 घंटे में आधा दर्जन से अधिक कोरोना मरीजों के मिलने से एहतियात अधिक बरती जा रही है. संक्रमितों में दो मरीज पटना एम्स तो एक मरीज एनएमसीएच में मिले हैं. जबकि पांच अन्य मरीजों की पहचान निजी क्लिनिक में जांच के दौरान हुई. जांच रिपोर्ट में ये मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए.

ALSO READ: Bihar News: सिंदूरदान के दौरान दूल्हे का नहीं उठा हाथ, तो दुल्हन ने कर दिया शादी से इंकार

एक्टिव केस की संख्या 39

पटना के सिविल सर्जन डॉ. अविनाश कुमार सिंह ने बताया कि जिले में अभी एक्टिव केस की संख्या 39 है. सभी मरीजों का इलाज उनके घर पर ही हो रहा है. पटना के सिविल सर्जन ने कहा कि घबराने की कोई बात अभी नहीं है. लोगों को एहतियात बरतने की जरूरत है. बता दें कि शनिवार को भी 7 कोरोना मरीज पटना में मिले थे.

खून जांच में लो ब्लड काउंट मिल रहा

पटना में इन दिनों कई मरीजों में तेज बुखार, सांस लेने में तकलीफ और सर्दी-जुकाम के लक्षण मिल रहे हैं. उनकी सांसे भी फूल रही है. विशेषज्ञों की मानें तो ये कोरोना जैसे लक्षण हैं. हालांकि एक्स-रे में सीने में संक्रमण का पता नहीं चल रहा, जबकि खून की जांच में इसके संकेत मिल रहे हैं. लो ब्लड काउंट वाले कोरोना मरीज भी मिल रहे हैं. कोविड जांच से पता चल रहा है कि ये कोरोना के ही मामले हैं.

NMCH में ओटी भी तैयार

इधर, पटना के NMCH अस्पताल में 100 बेड का कोविड वार्ड और ऑपरेशन थियेटर भी बनकर तैयार है. सर्जरी से जुड़े मरीज अगर आते हैं को इसी ओटी में उनकी सर्जरी होगी. कोविड वार्ड में सभी बेडों पर ऑक्सीजन की सुविधा दी गयी है. सारे अस्पताल भी अलर्ट मोड पर रख दिए गए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel