संवाददाता, पटना पटना कॉलेजिएट स्कूल एलुमिनाइ एसोसिएशन (पीसीएसएए) की ओर से रविवार को नये सदस्यों का मिलन समारोह आयोजित किया गया. जिसमें 1958 और 1970 बैच के लगभग 30 सदस्य संगठन से जुड़े. समारोह में शामिल होकर पूर्ववर्ती विद्यार्थियों ने पुराने दोस्तों से मिलकर खुशियां बांटी और स्कूल के दिनों की याद ताजा की. एलुमनाइ सदस्यों ने अपने पुराने दोस्तों के साथ मिलकर गीत-संगीत की शानदार प्रस्तुति दी. इससे पहले कार्यक्रम का उद्घाटन समाजसेवी व दशहरा कमेटी ट्रस्ट के चेयरमैन कमल नोपानी, पीसीएसएए के 1958 बैच के प्रमोद कुमार सिन्हा, कारोबारी खालिद हसन, संगठन के अध्यक्ष प्रमोद कुमार व महासचिव राजेश श्रीवास्तव ने किया. मौके पर दशहरा कमेटी ट्रस्ट के चेयरमैन ने कहा कि कोई भी संगठन तन-मन और धन से चलता है. उन्होंने कहा कि एसोसिएशन ने समाज के गरीब बच्चों के बीच शिक्षा के प्रचार-प्रसार के लिए काम करने का निर्णय लिया है. महासचिव राजेश श्रीवास्तव ने कहा कि संगठन 2011 से कार्यरत है. इन 14 वर्षों में संगठन अपने एलुमिनाइ सदस्यों के हर सुख-दुख में शामिल रहा है. प्रत्येक एलुमनाइ की बेटियों की शादी में 11 हजार रुपये का योगदान संगठन की तरफ से रहता है. इस योगदान को 21 हजार रुपये तक बढ़ाने पर विचार किया जा रहा है. इसके अलावा प्रत्येक एलुमनी को संगठन की तरफ से पांच लाख रुपये का दुर्घटना बीमा कराया गया है. मंच का संचालन आलोक कुमार श्रीवास्तव ने किया. धन्यवाद ज्ञापन संगठन के अध्यक्ष प्रमोद कुमार ने किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में विजय कुमार सिंह, कृष्ण प्रकाश लाल, बबलू, राकेश कुमार, अरविंद कुमार, हीरा लाल, कृष्ण कुमार, रविरंजन, पंकज कुमार, सुनील कुमार, शंकर प्रसाद का प्रमुख योगदान रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

