28.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पटना के BN कॉलेज में बम धमाका से छात्र की मौत, एग्जाम देकर बाहर निकलते ही सिर पर फटा बम

Patna: BN कॉलेज कैंपस में परीक्षा के दौरान बम फटने से एक छात्र गंभीर रूप से घायल हुआ. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. कॉलेज में दो छात्र गुटों के बीच हुई हिंसा ने पूरे माहौल को डरावना बना दिया है.

Patna: पटना के BN कॉलेज में 13 मई की रात परीक्षा खत्म होते ही हुए बम धमाके ने एक युवक की जिंदगी से उजाला छीन लिया. परीक्षा देकर बाहर आए सुजीत कुमार पांडेय के सिर पर बम गिरा, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. इलाज के दौरान उसकी हालत बिगड़ती गई और बुधवार को डॉक्टरों ने उसे ब्रेन डेड घोषित कर दिया. गुरुवार को उसकी मौत हो गई, जिससे पूरे परिवार में मातम छा गया.

परीक्षा के बाद दोस्तों का कर रहा था इंतजार

सुजीत परीक्षा देकर अपने दोस्तों का इंतजार कर रहा था, तभी कॉलेज के बरामदे में दो छात्र गुटों के बीच हिंसा भड़क उठी. बम फेंके गए, जिनमें से एक बम सीधे सुजीत के सिर पर गिरा. घायल अवस्था में भी वह काफी देर तक वहीं पड़ा रहा, तब जाकर उसके दोस्त उसे अस्पताल ले गए, पर जिंदगी बचाना मुश्किल हो गया.

गरीब किसान परिवार की आशाएं टूटीं

सुजीत के पिता धर्मेंद्र कुमार खेती करते हैं और परिवार आर्थिक रूप से कमजोर है. इलाज के लिए उन्होंने रिश्तेदारों से कर्ज लिया था. कॉलेज प्रशासन ने भी आर्थिक मदद का प्रस्ताव दिया, लेकिन परिवार ने इसे स्वीकार नहीं किया. सुजीत परिवार का इकलौता बेटा था, जिसकी मौत ने परिवार को तोड़ दिया है.

पुलिस ने की मामले की जांच, दो छात्र गिरफ्तार

पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए दो छात्रों को गिरफ्तार किया है, जो हिंसा के मुख्य आरोपी बताए जा रहे हैं. सुजीत की मौत ने पूरे कॉलेज में डर और दुःख का माहौल बना दिया है. पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

Also Read: चाय-सिगरेट का पैसा मांगना बना जान का सौदा!बाढ़ में दुकानदार को मारी गोली

पोस्टमॉर्टम से बचने के लिए परिजन ले गए घर

परिजन पोस्टमॉर्टम से बचने के लिए मृतक छात्र को लेकर अपने गांव चले गए थे, लेकिन पुलिस अब वैधानिक कार्रवाई करते हुए पोस्टमॉर्टम कराएगी. इस दर्दनाक घटना ने छात्र जीवन की हसीन उम्मीदों को धुंधला कर दिया है.

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले एक वर्ष से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम से जुड़ा हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के विषयों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और स्पष्ट प्रस्तुति को प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel