बिहटा.
शुक्रवार को पटना–आरा मुख्य मार्ग पर जाम का कहर लगातार जारी रहा. सुबह से लेकर देर रात तक स्थिति ऐसी बनी रही कि गाड़ियाँ कहीं कछुआ चाल में सरकती दिखीं, तो कहीं घंटों एक ही जगह पर जमी रही. विष्णुपुरा से सिकंदरपुर तक एलिवेटेड सड़क के तेजी से चल रहे निर्माण कार्य, लगन के कारण बढ़ी वाहनों की संख्या और बालू लदे ट्रकों का दबाव जाम का मुख्य कारण बना. ट्रैफिक व्यवस्था को संभालने के लिए 9 प्वाइंट पर कुल 34 जवान तैनात किए गए थे, इसके बावजूद जाम पर काबू नहीं पाया जा सका. निर्माण स्थल पर मार्ग संकरा होने और भारी वाहनों की आवाजाही से जाम और गहरा हो गया.यात्रियों ने बताया कि सामान्य दिनों में आधे घंटे में तय होने वाली दूरी शुक्रवार को 2 से 5 घंटे में तय हो रही थी. मुख्य मार्ग ही नहीं, सहायक सड़कों पर भी वाहनों की लंबी कतारें लगी रही.बारात की गाड़ियाँ, स्कूल वाहन और इमरजेंसी सेवाएँ तक प्रभावित हुई.स्थानीय लोगों ने कहा कि जब तक निर्माण क्षेत्र पर सख्त ट्रैफिक नियंत्रण, भारी वाहनों के लिए वैकल्पिक मार्ग और नियमित निगरानी नहीं होगी, तब तक जाम से राहत मिलना मुश्किल है.प्रशासन से जल्द प्रभावी कदम उठाने की मांग की गई है.लोगो ने बताया जाम के कारण बच्चों को स्कूल आने जाने में परेशानी का सामना करना पर रहा है.शादी विवाह में लोगो को परेसानी का सामना करना पर रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

