22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Patna Bihta Elevated Road: पटना–बिहटा एलिवेटेड रोड से बदलेगा बिहार का नक्शा, अब दिल्ली जाना होगा आसान

Patna Bihta Elevated Road: पटना से बिहटा का सफर अब घंटों नहीं लगेगा सिर्फ 20 मिनट. नई सरकार बनने के बाद नीतीश कुमार की पहली हाई-प्रोफाइल समीक्षाओं में शामिल यह प्रोजेक्ट राजधानी के ट्रैफिक और कनेक्टिविटी को पूरी तरह बदलने वाला है.

Patna Bihta Elevated Road: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को दानापुर–बिहटा एलिवेटेड कॉरिडोर का स्थलीय निरीक्षण कर प्रोजेक्ट में तेजी लाने के निर्देश दिए. 3147 करोड़ रुपये की लागत से बन रहा यह 23.5 किलोमीटर लंबा एलिवेटेड रोड राजधानी पटना की सबसे बड़ी कनेक्टिविटी परियोजनाओं में से एक है. इसके तैयार होते ही पटना से बिहटा एयरपोर्ट की दूरी 20 मिनट में तय होगी और दिल्ली व पूर्वांचल की ओर जाने वाले यात्रियों का सफर भी घंटों कम हो जाएगा.

नीतीश कुमार ने दिया तेजी से काम पूरा करने का निर्देश

निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री को प्रोजेक्ट की प्रगति, निर्माण की स्थिति, जमीन अधिग्रहण और तकनीकी चुनौतियों से जुड़ी विस्तृत जानकारी दी गई. सीएम ने अधिकारियों से कहा कि जहां भी बाधा हो उसे तुरंत दूर किया जाए और निर्माण कार्य की गति तेज रखी जाए.
उन्होंने यह भी कहा कि इस एलिवेटेड रोड के बन जाने से पटना–बिहटा एयरपोर्ट कनेक्टिविटी पूरी तरह बदल जाएगी, इसलिए गुणवत्ता और समयसीमा पर विशेष ध्यान देना आवश्यक है. एनएचएआई ने इस परियोजना के सितंबर 2026 तक पूरा होने का लक्ष्य तय किया है.

पटना–बिहटा की दूरी अब सिर्फ 20 मिनट

अभी पटना से बिहटा जाने में दानापुर, सगुना मोड़ और शिवाला जैसे पॉइंट्स पर भारी ट्रैफिक मिलता है. अक्सर 24 किमी की दूरी तय करने में एक से दो घंटे लग जाते हैं. एलिवेटेड रोड तैयार होने के बाद यही सफर 20 मिनट में पूरा किया जा सकेगा. यह पटना से सीधे बिहटा एयरपोर्ट तक बिना रुकावट कनेक्टिविटी देगा, जो भविष्य में इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनने की संभावना के कारण और महत्वपूर्ण है. इसके बन जाने से दानापुर, सगुना मोड़ और शिवाला पर ट्रैफिक का दबाव घटेगा और पटना की पश्चिमी दिशा में नए शहरी विकास की गति तेज होगी.

3147 करोड़ की लागत से बनेगा हाई-स्पीड कॉरिडोर

एनएचएआई इस परियोजना पर लगभग 3147 करोड़ रुपये खर्च कर रहा है. एलिवेटेड रोड दानापुर फ्लाईओवर से शुरू होकर सीधा बिहटा एयरपोर्ट के निकट तक पहुंचेगा. दानापुर स्टेशन के पास एक बड़ा इंटरसेक्शन भी तैयार किया जाएगा, जिससे स्टेशन आने–जाने वाले यात्रियों को बड़ी सुविधा मिलेगी. यह पूरा मार्ग शहर और एयरपोर्ट के बीच एक आधुनिक और हाई-स्पीड कनेक्टिविटी प्रदान करेगा.

दिल्ली का सफर होगा छोटा

एलिवेटेड रोड के तैयार होने के बाद पटना से यूपी के हैदरिया तक 120 किमी का सफर सिर्फ 2 घंटे में पूरा होगा. इससे दिल्ली की राह भी आसान होगी और कुल यात्रा समय घटकर 8–9 घंटे रह जाएगा. इसके अलावा बनारस, बलिया, विंध्याचल और गाजीपुर जाने वाले यात्रियों को भी बिना जाम और अतिरिक्त समय के आसानी से पहुंच मिलेगी. आरा–कोईलवर–बक्सर हाईवे और इस एलिवेटेड रोड की संयुक्त कनेक्टिविटी पूरी पटना रिजन की यातायात व्यवस्था को नया रूप देगी.

पटना के लिए गेमचेंजर साबित होगा यह प्रोजेक्ट

एलिवेटेड रोड तैयार होने के बाद पश्चिमी पटना में इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट को बढ़ावा मिलेगा. बिहटा क्षेत्र में निवेश, उद्योगों और रोजगार की संभावनाएं बढ़ेंगी. ट्रैफिक जाम में भारी कमी आएगी, शहर की गति बढ़ेगी और भविष्य की कनेक्टिविटी योजनाओं को भी मजबूत आधार मिलेगा. यह परियोजना आने वाले वर्षों में राजधानी पटना की सबसे बड़ी इंफ्रास्ट्रक्चर उपलब्धियों में से एक मानी जा रही है.

Also Read: बिहार में अब ‘डिटिजल अपराध’ पर ‘जीरो टॉलरेंस’! जेल से लेकर सोशल मीडिया तक निगरानी

Pratyush Prashant
Pratyush Prashant
कंटेंट एडिटर. लाड़ली मीडिया अवॉर्ड विजेता. जेंडर और मीडिया में पीएच.डी. . वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. साहित्य पढ़ने-लिखने में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel