36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

पटना के शातिरों के साथ मिलकर यूपी के अपराधी करते थे लूटपाट, पुलिस ने 9 लोगों को किया गिरफ्तार

होटल के कमरे से अपराधियों के पकड़े जाने के बाद यह स्पष्ट हो चुका है कि ये लोग वहां कुछ दिन रुकते थे और घटनाओं को अंजाम देकर वापस लौट जाते थे. जिसके कारण पकड़ में नहीं आते थे. लेकिन यह गैंग फिर से पटना में आकर सक्रिय हो गया था.

पटना पुलिस की टीम ने शास्त्रीनगर, गर्दनीबाग, कोतवाली इलाके में ताबड़तोड़ छापेमारी की और नौ अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. इन अपराधियों के पास से हथियार व लूट-चोरी के सामान की बरामदगी की गयी है. पकड़े गये अपराधियों में छह यूपी के है. इस गिरोह के पकड़े जाने के बाद यह खुलासा हुआ है कि यूपी के अपराधी पटना के शातिरों के साथ मिलकर शहर में लूटपाट व चोरी की घटनाओं को लगातार अंजाम दे रहे थे. अपराधियों की गिरफ्तारी पटना पुलिस के लिए एक बड़ी सफलता है.

गिरफ्तार किए गए अपराधी 

पकड़े गये अपराधियों में मुजफ्फरपुर निवासी पिंकू कुमार, पुनपुन निवासी मनीष कुमार, यूपी के सोनभद्र निवासी दुर्जन कुमार, यूपी संत कबीर नगर निवासी तबारक हुसैन, कमला नेहरू नगर निवासी अजय कुमार, यूपी बिजनौर निवासी मो अरमान, गाजियाबाद निवासी गुलफाम व फारूख और यूपी बुलंदशहर निवासी रिजवान खान शामिल हैं. बताया जाता है कि इस गिरोह के आधा दर्जन और सदस्य पटना में अलग-अलग ठिकानों पर छिपे हुए हैं और पटना पुलिस की टीम इन सभी को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है.

होटल में कमरा लेकर देते थे पटना शहर में घटना को अंजाम

सूत्रों का कहना है कि शास्त्रीनगर थाने की पुलिस ने दो अपराधियों को पकड़ा और फिर उन लोगों से जानकारी मिली कि गिरोह के कुछ सदस्य कोतवाली थाना इलाके के एक होटल में रह रहे हैं. पुलिस टीम ने होटल से तीन गुलफाम, फारूख व रिजवान को पकड़ा. ये तीनों यूपी के अलग-अलग जिलों के रहने वाले हैं. इसके बाद टीम ने गर्दनीबाग थाना इलाके में छापेमारी की और अन्य को पकड़ लिया. यह गिरोह पटना के कई थानों में आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे चुका है.

घटनाओं को अंजाम देकर वापस लौट जाते थे

होटल के कमरे से पकड़े जाने के बाद यह स्पष्ट हो चुका है कि ये लोग वहां कुछ दिन रुकते थे और घटनाओं को अंजाम देकर वापस लौट जाते थे. जिसके कारण पकड़ में नहीं आते थे. लेकिन यह गैंग फिर से पटना में आकर सक्रिय हो गया था. क्योंकि दीवाली व छठ को लेकर कई लोग अपने घरों को बंद कर पैतृक आवास चले जाते हैं. उनके जाने के बाद गिरोह उन घरों में चोरी की घटनाओं को अंजाम देते.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें