22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

Patna Airport का नया टर्मिनल भवन इस महीने होगा चालू, हवाई अड्डा पहुंचने का बदलेगा रास्ता

Patna Airport: पटना एयरपोर्ट के नये टर्मिनल के अप्रैल माह में शुरू होने की संभावना है. नये टर्मिनल के शुरू होने से बढ़ने वाले ट्रैफिक दबाव को लेकर डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने अहम जानकारी दी.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Patna Airport: पटना एयरपोर्ट के नये टर्मिनल के अप्रैल माह में शुरू होने की संभावना है. नये टर्मिनल के शुरू होने से बढ़ने वाले ट्रैफिक दबाव को लेकर डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने एसएसपी अवकाश कुमार व नगर आयुक्त अनिमेष कुमार पराशर के साथ पटना एयरपोर्ट के पास स्थल निरीक्षण कर समीक्षा की. डीएम ने कहा कि ट्रैफिक प्रबंधन के लिए दीर्घकालीन योजना व तात्कालिक योजना पर विचार-विमर्श किया गया. तात्कालिक योजना के तहत वेटनरी कॉलेज ग्राउंड के सामने एक यू-टर्न व नये इंट्री गेट और स्टेट हैंगर के बीच दूसरा यू-टर्न बनेगा. इस प्लान पर अध्ययन करने का निर्णय लिया गया. ट्रैफिक एसपी इस संबंध में शीघ्र आवश्यक कार्रवाई करेंगे.

इन सड़कों का होगा चौड़ीकरण

वहीं पथ निर्माण विभाग बिहार राज्य सड़क निर्माण निगम लिमिटेड द्वारा नये टर्मिनल भवन के सामने प्रस्तावित ट्रैफिक प्लान के लिए एक दीर्घकालीन योजना बनायी जाएगी. एयरपोर्ट के नजदीक के तीनों सड़क पीर अली पथ, राजाबाजार व बीएसएपी की ओर जाने वाली सड़क का चौड़ीकरण व सौंदर्याकरण होगा.

Also Read: बिहार के लाल सुशील को मिलेगा राष्ट्रपति पदक, BSF में इस पद पर दे रहे हैं सेवा

नया टर्मिनल भवन बनने से एक साथ लगेंगे 11 हवाई जहाज

डीएम ने कहा कि पटना एयरपोर्ट की नयी टर्मिनल बिल्डिंग पर वाहनों व यात्रियों के आवागमन के लिए दो लेवल का आगमन व प्रस्थान मार्ग प्रस्तावित है. दोनों मार्गों पर पीर अली पथ पर एक ही स्थान के पास मिलने से नये भवन के संचालन के समय ट्रैफिक जाम की समस्या उत्पन्न कौन हो सकती है. उन्होंने कहा कि नया टर्मिनल भवन बनने से ग्यारह हवाई जहाज एक साथ लगाये जा सकते हैं. समानांतर टैक्सी ट्रैक भी बन रहा है. बैठक में नये टर्मिनल के एग्जिट पर तीन जगह से स्लिप रोड बनाने कार्य की योजना का भी अध्ययन करने का निर्णय लिया गया.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel