Patna Airport: छठ और दीवाली पर घर लौटने वालों की सुविधा के लिए एयर इंडिया एक्सप्रेस ने पटना से दिल्ली और बेंगलुरु के लिए नई दैनिक उड़ानों की घोषणा की है. 18 अक्तूबर से शुरू होकर 26 अक्तूबर तक चलने वाली इन सेवाओं से यात्रियों को त्योहारों में यात्रा का बोझ कम होगा और हवाई सफर आसान बनेगा.
त्योहारी रौनक अब आसमान में भी दिखने लगी है. दीवाली और छठ पर्व पर यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए एयर इंडिया एक्सप्रेस ने पटना से दिल्ली और बेंगलुरु के लिए नई दैनिक फ्लाइट सेवा शुरू करने की घोषणा की है. 18 अक्तूबर से 26 अक्तूबर तक यह सेवा प्रतिदिन उपलब्ध रहेगी, जिससे यात्रियों को त्योहारों में यात्रा की अतिरिक्त सुविधा मिलेगी.
त्योहारी भीड़ को देखते हुए बढ़ाई फ्लाइट सेवा
छठ और दीवाली के दौरान बिहार से बाहर काम करने वाले लाखों लोग घर लौटते हैं. इस सीजन में रेल और हवाई यात्रा दोनों में भारी भीड़ रहती है. बढ़ती डिमांड को देखते हुए एयर इंडिया एक्सप्रेस ने पटना एयरपोर्ट से दिल्ली और बेंगलुरु रूट पर एक-एक नई फ्लाइट की शुरुआत की है.
18 अक्तूबर से 26 अक्तूबर के बीच पटना से दिल्ली के लिए विमानों की कुल संख्या बढ़कर 17 हो जाएगी. वहीं बेंगलुरु के लिए नौ उड़ानों की सुविधा यात्रियों को मिलेगी. एयरलाइंस ने बताया कि नई सेवा के लिए बुकिंग भी शुरू हो चुकी है. इससे पहले 9 अक्तूबर को स्पाइसजेट ने भी दिल्ली और बेंगलुरु के लिए एक-एक नई उड़ान की घोषणा की थी.
नई फ्लाइट का समय और रूट
एयर इंडिया एक्सप्रेस ने त्योहारी अवधि में उड़ान समय भी साझा किया है.
विमान संख्या IX 1053 दिल्ली से पटना के लिए सुबह 9:30 बजे प्रस्थान करेगी और 11:20 बजे पटना पहुंचेगी.
IX 1054 पटना से दिल्ली के लिए सुबह 11:55 बजे उड़ान भरेगी और दोपहर 1:45 बजे दिल्ली पहुंचेगी.
IX 2651 बेंगलुरु से पटना के लिए सुबह 9:00 बजे रवाना होगी और 11:45 बजे लैंड करेगी.
इसी संख्या की उड़ान पटना से दोपहर 12:20 बजे बेंगलुरु के लिए प्रस्थान करेगी और 3:10 बजे पहुंचेगी.
इन नई उड़ानों से त्योहारी मौसम में दिल्ली और बेंगलुरु रूट पर यात्रियों को अधिक विकल्प मिलेंगे और टिकटों की मांग को पूरा करने में मदद मिलेगी.
45 से बढ़कर 47 जोड़ी उड़ानें होंगी संचालित
फिलहाल पटना एयरपोर्ट से रोजाना 45 जोड़ी विमानों का संचालन होता है. नई सेवाओं के जुड़ने के बाद 18 अक्तूबर से यह संख्या बढ़कर 47 जोड़ी उड़ानों तक पहुंच जाएगी. एयरपोर्ट अधिकारियों के अनुसार, यह त्योहारी भीड़ को संभालने और यात्रियों को बेहतर यात्रा अनुभव देने की दिशा में अहम कदम है.
पटना एयरपोर्ट उत्तर भारत का एक व्यस्त घरेलू केंद्र बन चुका है. हर साल छठ और दीवाली के दौरान यहां से दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु और हैदराबाद जैसे रूटों पर यात्रियों की संख्या में तेज उछाल देखा जाता है.
एयरपोर्ट पर खुला नया ‘चाय प्वाइंट’ — यात्रियों के लिए 22 तरह की चाय
यात्रियों के अनुभव को और बेहतर बनाने के लिए पटना एयरपोर्ट परिसर में ‘चाय प्वाइंट’ नामक नई शॉप का उद्घाटन किया गया है. यह शॉप सिक्योरिटी होल्ड एरिया में खोली गई है, जहां यात्रियों को 22 तरह की चाय का स्वाद लेने का मौका मिलेगा.
यहां मसाला चाय, हिमालयन टी, आइस टी, कश्मीरी कहवा समेत पारंपरिक और आधुनिक स्वादों का मिश्रण मिलेगा. एयरपोर्ट अथॉरिटी ने बताया कि यात्रियों को बोर्डिंग से पहले आरामदायक माहौल और लोकल टच देने के लिए यह पहल की गई है.
Also Read: Aaj Bihar ka Mausam: बिहार में ठंड ने दी दस्तक, इस बार कंपा देगी सर्दी, IMD ने दिए संकेत

