16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार के इस अस्पताल में रोबोटिक मशीन से होगी यह सर्जरी, बढ़ेंगी और भी कई सुविधाएं

Patna AIIMS: पटना एम्स में कॉर्निया और किडनी प्रत्यारोपण के बाद अब लिवर ट्रांसप्लांट करने की भी तैयारी चल रही है. वहीं, ब्रेन ट्यूमर के इलाज के लिए रोबोटिक सर्जरी शुरू करने की भी तैयारी है. जिसके लिए सरकार को प्रस्ताव भेजा गया है.

Patna AIIMS: पटना एम्स में कॉर्निया और किडनी प्रत्यारोपण के बाद अब लिवर ट्रांसप्लांट करने की भी तैयारी चल रही है. वहीं, ब्रेन ट्यूमर के इलाज के लिए रोबोटिक सर्जरी शुरू करने की भी तैयारी है. जिसके लिए सरकार को प्रस्ताव भेजा गया है. इसके अलावा यहां इलाज के लिए आने वाले गंभीर रोगियों को बेड की कमी के कारण लौटना नहीं पड़े, इसके लिए दिसंबर तक इमरजेंसी-ट्रॉमा सेंटर में 200 आइसीयू बेड बढ़ाने की भी योजना है. साथ ही यहां इमरजेंसी में बेडों की संख्या बढ़कर 330 हो जाएगी.

रोबोटिक सर्जरी की तैयारी

मिली जानकारी के अनुसार इसके क्रिटिकल केयर यूनिट भवन का निर्माण अपने अंतिम चरण पर है. इन सभी बेड पर आइसीयू से वेंटिलेटर तक की तमाम सुविधाएं उपलब्ध होंगी. इससे ट्रॉमा-इमरजेंसी मरीजों को बहुत ही बेहतर उपचार मिल सकेगा. सिर्फ इतना ही नहीं कंपनी सोशल रिस्पांसबिलिटी फंड से बन रहे बर्न यूनिट का भवन भी तैयार हो चुका है. इस कड़ी में ब्रेन ट्यूमर, हेमरेज के बढ़ते मामलों को देखते हुए यहां रोबोटिक सर्जरी शुरू करने की योजना बनाई गई है.

ब्रेन ट्यूमर का इलाज होगा आसान

जानकारी मिली है कि सरकार को 100 करोड़ की विशेष रोबोटिक मशीन का प्रस्ताव भी भेजा गया है. इसके बाद ब्रेन ट्यूमर या हेमरेज रोगियों का इलाज कराना बहुत आसान व प्रभावी हो जाएगा. वहीं, अस्पताल के रिक्त फैकल्टी व कर्मचारियों के पद भी जल्द से जल्द भरे जाएंगे.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

जल्द बनेगा अत्याधुनिक कैंसर सेंटर

इसके अलावा बहुत जल्द ही कैंसर के बेहतर इलाज के लिए राज्य सरकार से 27 एकड़ जमीन लेकर अत्याधुनिक कैंसर सेंटर का भी निर्माण कराया जाएगा. इसके अलावा इस अस्पताल में मरीजों की सुविधा को देखते हुए कई सारी फैसिलिटी का विस्तार किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें: पटना में बनने वाले इस एलिवेटेड रोड निर्माण में पेंच, नए सिरे से होगा जमीन अधिग्रहण

Rani Thakur
Rani Thakur
रानी ठाकुर पत्रकारिता के क्षेत्र में साल 2011 से सक्रिय हैं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में लाइफस्टाइल के लिए काम कर रहीं हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel