पटना: विदेश मंत्रालय के अधीन क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय, पटना की ओर से 12 नवंबर को एक विशेष पासपोर्ट अदालत लगेगी. यह अदालत सुबह 09:30 बजे से शाम 04:30 बजे तक क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय, डी-ब्लॉक, मौर्य लोक कॉम्प्लेक्स में आयोजित होगी. इसका उद्देश्य पासपोर्ट-पुलिस क्लीयरेंस प्रमाणपत्र (पीसीसी) संबंधी उन शिकायतों का त्वरित समाधान करना है जो 6 महीने से अधिक समय से लंबित हैं. क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी और वरिष्ठ अधिकारियों का दल आवेदकों से सीधे संपर्क कर उनकी समस्याओं का निवारण करेगा. इस अदालत में केवल वही आवेदक भाग ले सकते हैं, जिन्होंने 31 मार्च, 2025 को या उससे पहले आवेदन किया है और उनका आवेदन अब भी लंबित है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

