संवाददाता, पटना शिक्षा विभाग के निर्देश के बाद सभी स्कूलों में 28 जून को अभिभावक-शिक्षक संगोष्ठी होगी. अभिभावक-शिक्षक संगोष्ठी में प्रधानाध्यापक या वर्ग शिक्षक अभिभावक के साथ बच्चों की उपस्थिति नियमित हो इस पर चर्चा करेंगे. अगर कोई बच्चा नियमित स्कूल नहीं आ रहा है, तो उसकी परेशानी अभिभावक से पूछेंगे और स्थानीय स्तर पर निदान करने का प्रयास करेंगे. संगोष्ठी में विशेष कर बच्चों की स्कूल में नियमित उपस्थिति पर चर्चा होगी. स्कूलों में गर्मी की छुट्टी 22 जून को खत्म हो जायेगी. 23 जून को स्कूल खुलेंगे. विभाग के निर्देश पर राज्य के सभी सरकारी स्कूलों में बैठक आयोजित करने से पहले स्कूल स्तर पर तैयारी करने को कहा गया है. संगोष्ठी में अभिभावकों को बच्चों को दी जा रही पोशाक, साइकिल, विभिन्न छात्रवृत्ति, पीएम पोषण योजना, बालिका प्रोत्साहन योजना, किशोरी स्वास्थ्य योजना और बिहार दर्शन जैसी चीजों जानकारी देंगे. वर्ग शिक्षक अभिभावकों का स्वागत करेंगे और अपना परिचय साझा करेंगे. अभिभावक द्वारा दिये गये अच्छे सुझाव को रजिस्टर पर नोट करेंगे और उसमें सुधार करने का प्रयास करेंगे. बैठक से पहले स्कूल का शौचालय साफ-सुथरा होना चाहिए. पीने के पानी की उचित व्यवस्था होनी चाहिए. बैठक के दिन विद्यालय परिसर स्वच्छ सुंदर दिखे, यह व्यवस्था प्रधानाध्यापक स्तर पर होनी चाहिए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है