मसौढ़ी . मसौढ़ी क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा ‘जल बचाओ कल बचाओ’ अभियान के तहत रविवार को स्थानीय गांधी मैदान में एक दिवसीय क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया. यह मुकाबला अनुमंडल लिजेंट क्लब और पैंथर्स लिजेंट क्लब के बीच खेला गया. इसमें अनुमंडल लिजेंट क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 14 ओवर में 3 विकेट पर 133 रन बनाया. इसमें अनुमंडल लिजेंट क्लब के खिलाड़ी मुकुल कुमार शर्मा ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए सर्वाधिक 93 रन की पारी खेली. जवाब में मैदान पर उतरी पैंथर्स लिजेंट क्लब के खिलाड़ियों ने महज 5 विकेट खोकर 134 रन बनाकर मैच को आसानी से जीत लिया. मैच का उद्घाटन वार्ड 8 के पार्षद प्रतिनिधि ने किया. इस दौरान उपस्थित लोगों ने अपने शहर मसौढ़ी में नलजल की बर्बादी को रोकने और जल संचय करने का संकल्प लिया. मौके पर पीएनबी के शाखा प्रबंधक संतोष कुमार, समाजसेवी अजय कुमार, अधिवक्ता महेंद्र सिंह अशोक, मृत्युंजय पेरियार, शिक्षक अखिलेश यादव, सोनू कुमार, गुड्डू मलिक, आलोक कुमार, राहुल पटेल, निरंजन, रिकी, राजीव, सूरज, मनीष, विक्की आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है