फतुहा. थाना क्षेत्र के फतुहा स्टेशन रोड में केनरा बैंक के पास एक निजी कोचिंग संस्थान के सामने रविवार की दोपहर तीन मनचले बदमाशों ने तीन चार राउंड गोली चला कर दहशत फैला दी. और आत्म से अस्पताल की ओर भाग गये. घटना स्थल पर पहुंचे पुलिस बल ने काफी खोजबीन की पर तीनों युवक नहीं मिले. आसपास के दुकानदारों से पूछताछ कि पर किसी ने तीनों युवकों को पहचानने से इनकार कर दिया. थानाध्यक्ष रूपक कुमार ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे के आधार पर तीनों युवकों की पहचान की जा रही है. बहुत जल्द ही बदमाश पकड़े जायेंगे.
गोलीबारी करने वालों की गिरफ्तारी की मांग
फुलवारीशरीफ. गौरीचक थाना क्षेत्र के बेलदारीचक बाजार में लगातार हो रही गोलीबारी की घटनाओं से दहशत का माहौल है. रविवार को बाजार के ग्रामीणों और व्यापारियों की बैठक हुई. बैठक में निर्णय लिया गया कि गोलीबारी करने वाले अपराधियों की गिरफ्तारी एक माह के भीतर नहीं हुई तो व्यापारी और आमजन सड़क पर उतरकर आंदोलन करेंगे. बैठक में उपस्थित ग्रामीणों ने बताया कि लगभग एक माह पहले स्थानीय महद्दीपुर निवासी मुकेश पासवान पर अपराधियों ने गोलीबारी की थी, लेकिन अब तक पुलिस किसी भी अपराधी को गिरफ्तार नहीं कर सकी. इसके बाद शनिवार की देर रात मछली बाजार, खुस्सू होटल और पंजाब नेशनल बैंक के पास बाइक सवार तीन बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी. बैठक में बड़ी संख्या में स्थानीय व्यापारी और ग्रामीण मौजूद रहे. वहीं गौरीचक थाना पुलिस भी मौके पर मौजूद रही. थाना पुलिस ने व्यापारियों को आश्वासन दिया कि सीसीटीवी फुटेज निकालकर बदमाशों की पहचान की जा रही है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

