18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पंचायत प्रतिनिधियों को मिल सकता है पेंशन का भी लाभ

सरकार त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों के मानदेय में बढ़ोतरी करने के साथ ही पेंशन भी देने पर विचार कर सकती है. सोमवार को विधान परिषद में सदस्यों की मांग पर प्रभारी मंत्री अशोक चौधरी ने सरकार का पक्ष रखा.

पटना : सरकार त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों के मानदेय में बढ़ोतरी करने के साथ ही पेंशन भी देने पर विचार कर सकती है. सोमवार को विधान परिषद में सदस्यों की मांग पर प्रभारी मंत्री अशोक चौधरी ने सरकार का पक्ष रखा. प्रभारी मंत्री ने सदन को विस्तार से बताया कि पंचायत प्रतिनिधियों के मानदेय आदि में कब और कितनी वृद्धि हुई. उन्होंने कहा कि सरकार 2013 में ही सभी भत्तों की जगह मासिक मानदेय निर्धारित कर चुकी है.

पूर्व में मिलने वाले भत्तों से यह दोगुना है. प्रभारी मंत्री ने कहा कि सदस्यों ने जो भी सुझाव और सूचनाएं दी हैं, सरकार उनकी समीक्षा करेगी. उसके बाद ही निर्णय लेगी. पंचायतों के वार्डों में गठित वार्ड क्रियान्वयन समिति के सचिव के स्थान पर समिति के ही खाते में विकास राशि देने पर भी विचार किया जायेगा.

विधान परिषद में कार्यवाही के दौरान सबसे अधिक बहस त्रिस्तरीय पंचायती राज व्यवस्था में विकास राशि के प्रबंधन और प्रतिनिधियों के मानदेय- पेंशन को लेकर हुई. करीब ढाई लाख पंचायत प्रतिनिधि और 8386 पंचायतों से सीधे जुड़े इस मुद्दे पर सत्ता और विपक्ष एक सुर में सरकार पर अपनी मांग पूरा कराने को दबाव बनाते नजर आये. शुरुआत राजेश राम ने ध्यानाकर्षण लाकर की.

कहा-वार्ड क्रियान्वयन समिति के सदस्य व वार्ड सदस्यों के बीच टकराव होने के कारण सात निश्चय योजना के काम पिछड़ रहे हैं. विकास भी बाधित हो रहा है. इसलिए वार्ड क्रियान्वयन समिति के सचिव के स्थान पर समिति के ही खाते में विकास राशि दी जाये. राजन कुमार सिंह ने पंचायत प्रतिनिधियों के वेतन बढ़ोतरी के साथ- साथ पेंशन देने के मामले में सरकार से जवाब मांगा.

मानदेय में बढ़ोतरी पर भी राज्य सरकार कर सकती है विचार

वार्ड क्रियान्वयन समिति के सचिव के स्थान पर समिति के ही खाते में राशि देने की मांग

प्रभारी मंत्री अशोक चौधरी बोेले, सदस्यों के सुझावों की सरकार करेगी समीक्षा, फिर लेगी निर्णय

अभी किसको कितना मिलता है मानदेय

जिला पर्षद अध्यक्ष ‍12,000

जिला पर्षद उपाध्यक्ष 10,000

पंचायत समिति के प्रमुख 10,000

पंचायत समिति के उपप्रमुख 5,000

मुखिया 2,500

उपमुखिया 1200

सरपंच 2,500

उप सरपंच 1200

जिला पर्षद सदस्य 2,500

पंचायत समिति सदस्य 1,000

ग्राम पंचायत सदस्य 500

ग्राम पंचायत कचहरी सदस्य 500

Pritish Sahay
Pritish Sahay
12 वर्षों से टीवी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया में सेवाएं दे रहा हूं. रांची विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग से पढ़ाई की है. राजनीतिक, अंतरराष्ट्रीय विषयों के साथ-साथ विज्ञान और ब्रह्मांड विषयों पर रुचि है. बीते छह वर्षों से प्रभात खबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में काम करने के बाद डिजिटल जर्नलिज्म का अनुभव काफी अच्छा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel