9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पालीगंज. सड़क दुर्घटना में स्कूल संचालिका की मौत

patna news: पालीगंज. बिहटा-पालीगंज पथ पर मुराखार-राजीपुर गांव के बीच शुक्रवार की रात अज्ञात वाहन के चपेट में आने से एक स्कूल संचालिका जख्मी हो गयी थी.

पालीगंज. बिहटा-पालीगंज पथ पर मुराखार-राजीपुर गांव के बीच शुक्रवार की रात अज्ञात वाहन के चपेट में आने से एक स्कूल संचालिका जख्मी हो गयी थी. ग्रामीण सहयोग से उन्हें पीएचसी पालीगंज में लाया गया. जहां से पटना एम्स रेफर कर दिया गया, लेकिन इलाज के दौरान शनिवार को उनकी मौत हो गयी. जानकारी के मुताबिक मुडिका गांव निवासी स्व संकलित सिंह की 26 वर्षीय पुत्री लवली कुमारी जो पालीगंज में हाइस्कूल छात्रावास के सामने लवली किड्स नाम से स्कूल का संचालन करती थी. शुक्रवार की देर शाम स्कूटी से पटना से पालीगंज लौट रही थी. अभी वह राजीपुर और मुराखर गांव के बीच पहुंची ही थी कि विपरीत दिशा से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दिया, और फरार हो गया. घटना को देख आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी और लवली को पीएचसी पालीगंज लाया, जहां से उन्हें एम्स रेफर कर दिया. जहां शनिवार को इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी.

शादी समारोह में आये हलवाई की करंट लगने से मौत

बख्तियारपुर. शादी समारोह में खाना बनाने के लिए आये हलवाई की मौत करंट लगने से हो जाने की सूचना है. घटना शुक्रवार के मध्य रात्रि की है. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बख्तियारपुर नगर क्षेत्र के हकीकतपुर मुहल्ले के विक्की प्रेस के यहां शादी समारोह में आये बाढ़ निवासी विनोद साव का पुत्र सुमित कुमार (26वर्ष) खाना बनाने के लिए आया था.

रात्रि के 12 बजे के करीब सुमित नल पर हाथ धोने के लिए गया. जहां विद्युत प्रवाहित नंगे तार की चपेट में आकर झुलस गया. उसे उपचार के लिए बख्तियारपुर सीएसी ले जाया गया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक के भाई ने विक्की प्रेस वालों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए पुलिस के पास शिकायत दर्ज करायी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel